मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि बिहार के लोगों को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी. इस घोषणा के बाद एनडीए के नेताओं की प्रतिक्रिया आने लगी है. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने गुरुवार (17 जुलाई, 2025) को पटना में पत्रकारों से कहा कि नीतीश कुमार ने 125 यूनिट बिजली माफ कर दिया है यह स्वागत योग्य बात है. उन्होंने कहा, "मैं समझता हूं कि इससे राजस्व की कोई कमी नहीं होगी."

तेजस्वी को बताया चार दिन का आदमी

राजस्व नहीं घटने के पीछे का कारण बताते हुए जीतन राम मांझी ने कहा, "बिजली विभाग के जो कर्मचारी हैं वो ध्यान नहीं देते हैं और लोग अपना काम कर ही लेते हैं तो उससे अच्छा है कि फ्री कर दिया जाए." इस सवाल पर कि तेजस्वी यादव इस योजना के बाद नकलची सरकार कह रहे हैं. कहा जा रहा है कि उनको कॉपी किया जा रहा है. इस पर जीतन राम मांझी ने कहा कि अब उनके (तेजस्वी यादव) मन में जो बात आती है वो बोलते रहते हैं. वो चार दिन के आदमी हैं. ये (नीतीश कुमार) 20 साल से सरकार चला रहे हैं. अनुभवी हैं. अच्छा काम कर रहे हैं. 

जीतन राम मांझी ने कहा कि विरोधी का काम है अपना बोलते रहें, लेकिन नीतीश कुमार समय-समय पर देश के लिए, राज्य के लिए जो काम होता है वो कर रहे हैं. हर तरह का उचित निर्णय ले रहे हैं. 

पारस अस्पताल की घटना पर क्या बोले?

दूसरी ओर पटना के पारस अस्पताल में गोली मारकर हत्या की घटना पर मांझी ने कहा, "निजी अस्पताल है. घुसकर मारा है तो किसी आदमी को नहीं मारा है. गैंगवार में हुआ है. सरकारी अस्पताल में घटना होती तो मैं कुछ कह सकता था. उसके बावजूद भी घटना घटी है तो कार्रवाई होती है. अब तो नीतीश कुमार जी ने एक नया आयाम शुरू कर दिया है कि जो अपराधी होते हैं उनको ठोक दिया जाता है. एनकाउंटर कर दिया जाता है."