बिहार में चौथे चरण (टीआरई-4) की शिक्षक बहाली होनी है. उससे जुड़ी बड़ी खबर है कि परीक्षा की तिथि मंगलवार (02 सितंबर, 2025) को जारी कर दी गई. जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार 16 से 19 दिसंबर के बीच परीक्षा होगी. अगले साल (2026) 20 से 24 जनवरी के बीच टीआरई-4 का रिजल्ट आएगा.

बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उक्त सारी जानकारी दी है. अब इस खबर के सामने आने के बाद शिक्षक भर्ती का इंतजार करने वाले अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है.

चौथे चरण के बाद पांचवें चरण की भी होगी बहाली

बता दें कि बिहार में तीन चरण में शिक्षकों की बहाली हो चुकी है. चौथे चरण की भर्ती का काफी दिनों से अभ्यर्थियों को इंतजार था. इतना ही नहीं बल्कि सबसे बड़ी बात है कि चौथे चरण के बाद पांचवें चरण की भी बहाली होगी. शिक्षकों की भर्ती के लिए बीपीएससी के माध्यम से परीक्षा ली जा रही है.

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद परीक्षा और रिजल्ट

गौरतलब हो कि बिहार में इसी साल (2025) विधानसभा चुनाव है तो इस दृष्टि से भी यह तय माना जा रहा था कि चौथे चरण की शिक्षक बहाली को लेकर सरकार अभ्यर्थियों को जल्द खुशखबरी देगी. अब इसका मंगलवार को ऐलान हो गया है. बिहार में होने वाले विधानसभा के चुनाव की बात करें तो अक्टूबर-नवंबर के मध्य के बीच होने की संभावना है. चौथे चरण की शिक्षक बहाली की परीक्षा की जो तारीख है वह चुनाव के बाद का है. रिजल्ट भी चुनाव के बाद ही आएंगे. 

सरकारी नौकरी के लिए बेहतर मौका

जानकारी हो कि राज्य में लगभग 5.97 लाख शिक्षक हैं. शिक्षा-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकार एक तरफ जहां बेहतर सुविधा देने में लगी है तो दूसरी ओर शिक्षकों की कमी न हो इसका भी ख्याल रखा जा रहा है. लगातार शिक्षकों की भर्ती इस बात को साबित करती है.

यह भी पढ़ें- नीतीश सरकार का बड़ा निर्णय, TRE-4 से पहले STET की परीक्षा होगी, 8 सितंबर से करें आवेदन