शिक्षक बनने वाले अभ्यर्थियों के लिए नीतीश सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. चौथे चरण की शिक्षक भर्ती से पहले एसटीईटी (STET 2025) का आयोजन होगा. 8 सितंबर से इसके लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. 16 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि है. बिहार में शिक्षक अभ्यर्थी लगातार टीआरई-4 से पहले एसटीईटी कराने की मांग कर रहे थे. मंगलवार (02 सितंबर, 2025) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने यह जानकारी दी.

बताया गया कि आवेदन की तिथि खत्म होने के 18 दिन बाद ही चार अक्टूबर 2025 से 25 अक्टूबर 2025 तक परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा फल का प्रकाशन एक नवंबर को होगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति लेगी. इसके लिए शिक्षा विभाग और परीक्षा समिति दोनों तैयार हैं. 

एसटीईटी के रिजल्ट के बाद बिहार लोक सेवा आयोग टीआरई-4 की परीक्षा के लिए आवेदन लेगा. 16 दिसंबर से लेकर 19 दिसंबर तक टीआरई-4 की परीक्षा होगी. परीक्षा फल का प्रकाशन 20 जनवरी से लेकर 24 जनवरी तक कर दिया जाएगा.

हंगामा से लेकर लाठीचार्ज तक… खूब हुआ बवाल

बता दें कि शिक्षा विभाग की ओर से टीआरई-4 की परीक्षा जल्द कराने की घोषणा के बाद एसटीईटी के अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया था. पिछले कुछ दिनों में तीन बार छात्रों ने परीक्षा की मांग को लेकर जमकर बवाल काटा था. दो बार छात्रों पर लाठीचार्ज भी हुआ. चार सितंबर से फिर से बड़े आंदोलन की घोषणा की गई थी. इसके लिए छात्र संगठनों की ओर से बड़ी तैयारी की जा रही थी. अब विभाग शिक्षा विभाग के फैसले से सारे हंगामे पर विराम लग गया है. 

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था उसका सबसे बड़ा हिस्सा शिक्षा विभाग का रहा है. इसी के तहत टीआरई-4 की परीक्षा भी हम लोग जल्द कराने की तैयारी में थे, लेकिन छात्रों की मांग पर पहले एसटीईटी का एग्जाम लेने का निर्णय लिया गया है.

यह भी पढ़ें- TRE 4 Exam Date Out: बिहार में चौथे चरण की शिक्षक बहाली से जुड़ी बड़ी खबर, परीक्षा की तिथि जारी