बिहार के दरभंगा में 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान एक मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया गया था. मामले ने काफी तूल पकड़ा. अब इस पूरे मसले पर जब मंगलवार (02 सितंबर, 2025) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी तो पटना में उनकी बातों को एक कार्यक्रम के जरिए सुन रहे बीजेपी के नेता रो पड़े. बीजेपी नेताओं की आंखों से आंसू छलक पड़े.

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने जब पीएम मोदी की बातों को सुना तो उनकी आंखों से आंसू टपकने लगे. वे भावुक हो गए और आंसू पोछते रहे. इस दौरान बीजेपी की जो महिला नेता थीं उनकी आंखों से भी आंसू आने लगे. महिलाएं अपनी साड़ी से आंसू पोछती नजर आईं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा?

दरअसल, पीएम मोदी ने इस पूरे मामले पर कहा कि उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि समृद्ध परंपरा वाले बिहार में ऐसी स्थिति पैदा होगी, जहां मां के सम्मान को ठेस पहुंचाई जाएगी. आगे कहा, "मां ही तो हमारी दुनिया होती है, मां ही हमारा संस्कार होती है. कुछ दिन पहले बिहार में जो हुआ, उसकी न तो मैंने कल्पना की थी, न किसी बिहार के भाई-बहन ने की होगी और न ही हिंदुस्तान के किसी नागरिक ने ऐसा सोचा होगा."

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "बिहार में आरजेडी-कांग्रेस के मंच से उनकी मां को गालियां दी गईं, जो केवल उनकी मां का अपमान नहीं बल्कि पूरे देश की माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान है. ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं हैं, बल्कि भारत की हर मां, बहन और बेटी का अपमान हैं. मुझे पता है, जो पीड़ा मेरे दिल में है, वही दर्द बिहार के लोगों के दिल में भी है. हर मां-बेटी के सम्मान को चोट पहुंची है."

बता दें कि जिस शख्स ने गाली दी थी उसे पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. विपक्ष के नेताओं का कहना है कि वह बीजेपी का एजेंट है. वोटर अधिकार यात्रा को प्रभावित करने के लिए ऐसा किया गया था. गौरतलब हो कि गाली वाले प्रकरण के बाद पटना में बीजेपी के नेताओं ने खूब प्रदर्शन किया था. सदाकत आश्रम के बाद कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के बीच तो मारपीट हो गई थी. थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी.