जहानाबाद जिले में शनिवार को अलग-अलग स्थान पर आकाशीय बिजली गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और तकरीबन एक दर्जन लोग घायल हो गए. ग्रामीणों के जरिए सभी घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई. उसके बाद सदर अस्पताल में ही कोहराम मच गया.

Continues below advertisement

बारिश के बाद आकाशीय बिजली गिरी

जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के उत्तर पट्टी और नगर थाना क्षेत्र के लाल से बीघा गांव में जोरदार बारिश के बाद आकाशीय बिजली गिर जाने से यह घटना हुई है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है जबकि नौ लोग जख्मी हो गए है.

दरअसल उत्तर पट्टी गांव में तकरीबन एक दर्जन लोग पीपल के पेड़ के नीचे बैठे थे. उसी समय आकाशीय बिजली गिर गई और सभी लोग घायल हो गए, जिनमें से अस्पताल लाते समय दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों का नाम सीताराम बिंद और सूरज कुमार है. इसी तरह नगर थाना के लालसे बीघा गांव में एक मकान पर बिजली गिर जाने से दो महिला घायल हो गई, जिनमें से देवंती देवी नाम की एक की मौत सदर अस्पताल में हो गई है.

Continues below advertisement

वहीं अस्पताल में घायल मरीजों का आना लगातार जारी है. इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय सांसद सुरेंद्र यादव ने सदर अस्पताल जाकर मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया और सरकार से पांच से आठ लाख रुपया मुआवजा देने की मांग की. सांसद ने प्रशासन को आगाह किया कि घायलों के ईलाज में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए.

बता दें कि मौसम विभाग ने बिहार में चार दिनों तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. दो जिलों के लिए रेड अलर्ट और कई अन्य के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. 4 से 7 अक्टूबर तक 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ भारी बारिश, वज्रपात और तूफान की प्रबल संभावना है.

बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी 

बारिश को लेकर मुजफ्फरपुर और पश्चिमी चंपारण जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. मधुबनी, सुपौल और अररिया के लिए 6 अक्टूबर को रेड अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी पटना के साथ-साथ वैशाली, गया, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, औरंगाबाद, सीतामढ़ी, शिवहर, मुंगेर, भोजपुर, सीवान, सारण, अरवल, जहानाबाद, मधुबनी, खगड़िया और सहरसा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: बिहार में युवाओं को तोहफों की बरसात! पीएम ने की इन योजनाओं की शुरुआत, बिहटा NIT का लोकार्पण