सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में चोरी के आरोप में शख्स की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. मामला जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र का है, जहां हाई स्कूल के पास मोबाइल चोरी के आरोप में युवक की बेरहमी से पिटाई की गई. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बख्श देने की गुहार लगाता रहा पीड़ित

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक अपने हाथ में लाठी-डंडा लेकर युवक की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. इधर, मार खा रहा युवक रो-रोकर उनसे नहीं मारने की विनती कर रहा है. लेकिन, लाख विनती के बावजूद लोगों ने पीड़ित की बात नहीं मानी और उसे पीटते रहे. 

पुलिस ने कही कार्रवाई की बात

हालांकि, घटना के लगभग दो घंटे के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी सिमरी बख्तियारपुर थाना की पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की चंगुल से पीड़ित युवक को छुड़ाकर अपने साथ लेकर थाने चली गई. फिलहाल, स्थानीय थाना की पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है. पुलिस ने दावा किया है कि जो भी लोग वीडियो में शख्स की पिटाई करते दिख रहे हैं, उनपर कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में सहरसा जिले में एक के बाद एक कई वायरल वीडियो सामने आया है. बीते दिनों कोरोना काल में शादी के दौरान ऑर्केस्ट्रा आयोजित करने और बार बालाओं के ठुमकों पर फायरिंग करने का वीडियो सामने आया था. इस मामले में भी पुलिस की ओर से अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या जिला पुलिस असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने में नकाम है? बहरहाल वजह जो भी हो ऐसे वीडियो का वायरल होने पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है. ऐसे में जरूरत है कि पुलिस इस ओर ध्यान दे.

यह भी पढ़ें -

Senari Massacre: सेनारी नरसंहार की अब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, पटना हाई कोर्ट ने सभी आरोपियों को किया था बरी

Bihar Politics: जीतन राम मांझी का लालू-राबड़ी पर हमला, 2005 से पहले की तुलना कर CM नीतीश को बताया बेहतर