गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में शराब के मामले में गिरफ्तार एक माफिया रविवार को थाना के हाजत से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. घटना की जानकारी होने पर अब पुलिस के हाथ-पांव फुलने लगे हैं. यह घटना बैकुंठपुर थाने की है. फरार शराब धंधेबाज के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.


शनिवार की शाम ही पुलिस ने किया था गिरफ्तार


बताया जाता है कि गोपालगंज के पुलिस कप्तान आनंद कुमार के निर्देश पर सभी थानों की पुलिस शराब के फरार धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है. इसी क्रम में रविवार को बैकुंठपुर थाने की पुलिस ने शराब के मामले में फरार धंधेबाज रेवतिथ गांव के रहने वाले अवधेश साह को शनिवार की शाम गिरफ्तार किया था. इसके बाद रविवार को वह फरार हो गया. 


हाजत से बाहर निकलने के बाद हो गया फरार


इस मामले में थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार का कहना है कि गिरफ्तार धंधेबाज को थाना हाजत में बंद किया गया था. हाजत के पास मौजूद पुलिसकर्मियों से आरोपित द्वारा बीमारी का झांसा दिया गया और बाहर निकालने की गुहार लगाई गई थी. इसपर वहां पुलिसकर्मियों ने उक्त आरोपित को हाजत से बाहर निकाला. हाजत से बाहर निकालते ही आरोपी अवधेश साह वहां से फरार हो गया. बता दें कि लगातार शराब की तस्करी को लेकर खबर आती रही है जिसको लेकर कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत आरोपित को भी गिरफ्तार किया गया था. 


यह भी पढ़ें-


बिहारः 2 साल पहले युवक ने किन्नर से किया था लव मैरिज, अब गहने, बाइक और रुपये लेकर फरार


वैशालीः इलाज कराने गई महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश, विरोध करने पर डॉक्टर के ‘गुंडों’ ने मां-बेटे को पीटा