मुजफ्फरपुरः चक्रवात ‘यास’ के कारण मुजफ्फरपुर के कटरा और औराई समेत विभिन्न प्रखंडों में बीते शनिवार को हुई भारी बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. इसकी वजह से तेज धार में चचरी का पुल और सड़कों के क्षतिग्रस्त हो जाने से कई पंचायतों का संपर्क टूट गया है. कटरा के बकुची में बागमती पर बने पीपा पुल का संपर्क पथ डूब गया है जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है.


बारिश की वजह से बसघट्टा डायवर्सन ध्वस्त हो गया. इससे कटरा उत्तरी भाग की 16 पंचायतों की सड़क का संपर्क टूट गया. पीपा पुल के पहुंच पथ पर पानी चढ़ने से कटरा सीएचसी आए गंगेया, तेहवारा, बुधकारा समेत कई गांव के लोगों को अब जारंग होकर 30 किलोमीटर की दूरी तय करके लौटना पड़ रहा है.


मधुबन प्रताप चचरी पुल पर भी पानी का दबाव


दूसरी तरफ बसघट्टा में डायवर्सन ध्वस्त हो जाने से आवागमन बाधित हो गया है. औराई में बागमती के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि होने से अतरारघाट पर बना चचरी पुल नदी की तेज धारा में बह गया. इसके ध्वस्त होने से छह पंचायतों में रहने वाले बड़ी आबादी का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. मधुबन प्रताप चचरी पुल पर भी पानी का दबाव बना हुआ है.


गौरतलब है कि जिले का औराई और कटरा प्रखंड हर साल बाढ़ की विभीषिका झेलता है. हर साल इस क्षेत्र में रहने वाले लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित होते हैं. इस साल भी ‘यास’ तूफान की वजह से इस क्षेत्र में बाढ़ का प्रभाव दिखने लगा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि इस पुल के टूटने से उन्हें आवागमन और मवेशियों के लिए चारा लाने में काफी कठनाई हो रही है.


यह भी पढ़ें- 


बिहार में एक्टिव केस 20 हजार से भी कम, लॉकडाउन के बाद रिकॉर्ड तोड़ कम हो रहे नए संक्रमित; देखें लिस्ट


बिहारः बक्सर में संपत्ति विवाद में की थी भाई की हत्या, एक आरोपित की गिरफ्तारी के बाद खुले कई राज