पटना: बिहार के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में अगले महीने विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव को लेकर यूपी की पार्टियां जोर शोर से तैयारी में लगी हुई हैं. नामांकन का दौर चल रहा है. वहीं, पार्टी नेता एक-दूसरे पर हमलावर दिख रहे हैं. इधर, पड़ोसी राज्य में जारी सियासी गहमागहमी की तपीश बिहार तक पहुंचने लगी है. यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में समाजवादी पार्टी (SP) का साथ देने का एलान कर चुकी आरजेडी (RJD) प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को घेरती हुई दिख रही है. वहीं, अब तेजस्वी द्वारा सपा अध्यक्ष के पक्ष में वर्चुअल रैली की भी बात सामने आ रही है.


पटना में लगाए गए पोस्टर 


प्रदेश की राजधानी पटना की गलियों में शुक्रवार को कुछ पोस्टर्स देखे गए, जिनमें सपा (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के रैली की बात कही गई है. सपा के प्रदेश अध्यक्ष धर्मवीर यादव की ओर से लगाए गए पोस्टर के अनुसार 26 जनवरी को अखिलेश और तेजस्वी वर्चुअल रैली करेंगे और जनता से यूपी विधानसभा चुनाव में सपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे. 


 






UP Assembly Election 2022: यूपी में JDU के विधानसभा चुनाव लड़ने के एलान से BJP खफा! पढ़ें- क्या बोले गठबंधन सरकार के मंत्री शाहनवाज


बता दें कि पोस्टर में रैली के संबंध में जानकारी देने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को घेरने का भी काम किया गया है. पोस्टर में दिखाया गया है कि पीएम मोदी सीएम योगी से कह रहे हैं कि चलो अब लौट चलते हैं. गौरतलब है कि आरजेडी लगातार सीएम योगी आदित्यनाथ को घेर रही है. बीते दिनों पार्टी ने गायिका नेता सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) के अंदाज में मुख्यमंत्री पर हमला बोला था. 


पार्टी ने ट्वीट कर कहा था, " अजय सिंह बिष्ट के जातिवादी राज में 10 प्रतिशत लोगों के लिए 'सब बा' लेकिन 90 प्रतिशत लोगों के लिए 'का बा'? ना आरक्षण, ना रोजगार, ना व्यापार बा, बस चौतरफा अत्याचार, हाहाकार आउर चित्कार बा!."


यह भी पढ़ें -


कंधे पर सिस्टम! पत्नी की मौत के बाद नहीं मिली एंबुलेंस, घंटों इंतजार के बाद गोद में शव लेकर गया पति, Video Viral


Bihar Crime: सुपौल में पैक्स अध्यक्ष के भाई को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में चल रहा इलाज