इंडिया गठबंधन की बैठक में गुरुवार को शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि आप लोग देख लीजिए कि कैसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार कह रहे हैं कि उन्होंने ही भारत-पाकिस्तान के बीच यह युद्धविराम करवाया है. अब उन्होंने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ भी लगा दिया. 

तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री को बताया कमजोर

मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, "प्रधानमंत्री ने अब तक इस मामले पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है. प्रधानमंत्री इतने कमजोर हो गए हैं कि जैसे अमेरिका उन्हें नचा रहा है, वैसे ही वह नाच रहे हैं. आप सोच सकते हैं कि 50 प्रतिशत टैरिफ लगते ही देश को कितना नुकसान होने वाला है. ये लोग पूरे देश को बर्बाद करने के बाद बिहार आएंगे और कहेंगे कि देखो हम विश्व गुरु बन गए हैं, किस बात के विश्व गुरु"

 पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि वह इंडिया गठबंधन की बैठक में भाग लेने जा रहे हैं. वहीं डुप्लिकेट EPIC नंबरों के संबंध में चुनाव आयोग से मिले नोटिस पर उन्होंने कहा कि उन्हें आयोग से कोई नोटिस नहीं मिला है. अगर दो EPIC नंबर जारी किए जाते हैं, तो यह जारी करने वाले प्राधिकारी की जिम्मेदारी होगी.

दो EPIC नंबर पर क्या बोले तेजस्वी यादव?

तेजस्वी ने कहा, "मुझे चुनाव आयोग से कोई नोटिस नहीं मिला है. पटना जिला निर्वाचन क्षेत्र से एक नोटिस मिला है. मैं इसका उचित जवाब दूंगा. मुद्दा यह है कि अगर दो EPIC नंबर जारी किए जाते हैं, तो इसमें किसकी गलती है? वे गलती करते हैं, और फिर मुझसे स्पष्टीकरण मांगते हैं? क्या ऐसा पहले कभी हुआ है? मैंने हमेशा एक ही जगह से वोट दिया है."

ये भी पढ़ें: पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस लाठीचार्ज, विरोध प्रदर्शन के दौरान हंगामा