पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को पटना स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने सूबे लागू शराबबंदी कानून की असफलता के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि असलियत ये है कि नीतीश कुमार बेबस हैं. वो पूरे देश के सबसे मजबूर और थके हुए मुख्यमंत्री हैं. शराबबंदी हुई ही नहीं है और सबसे बड़े शराब माफिया नीतीश कुमार खुद हैं.

बिहार सरकार में मंत्री रामसूरत राय के पिता के नाम से चलने वाले स्कूल के कैंपस से शराब की बरामदगी मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सदन में बुधवार को मैंने गंभीर मुद्दा उठाया था. मंत्री रामसूरत राय जिनके जमीन पर स्कूल चलता है, उस स्कूल के कैंपस से शराब बरमाद हुई है. ऐसे में जवाब मिलना जरूरी है.

कई मंत्रियों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले

तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार सूबे में शराबबंदी कानून लागू होने की बात करते हैं, तो वो ये बताएं कि शराब आ कहां से रही है? उनके मंत्रिमंडल में कई ऐसे मंत्री हैं, जिनपर आपराधिक मामले दर्ज हैं, लेकिन किसी पर कार्रवाई नहीं होती है. इससे पहले मेवालाल चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाया गया. उनपर लगाए आरोपों की सबको जानकारी थी. लेकिन नीतीश कुमार ऐसा दिखाते हैं कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमारे विरोध के बाद शिक्षा मंत्री को बदला गया. उनके कैबिनेट में एक मंत्री ऐसे भी हैं, जिसका भाई सरकारी कार्यक्रमों में घूम रहे हैं. योजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं. लेकिन इन सभी मुद्दों पर कोई जवाब नहीं मिलता है.

शराबबंदी कानून को लेकर तेजस्वी ने कहा कि बिहार पुलिस ये बात स्वीकारती है कि 30 लाख लीटर शराब बिहार लायी गयी है. ऐसे में सवाल है कि ये शराब कई जगहों से गुजरते हुए लायी गयी होगी, तो वहां कार्रवाई क्यों नहीं हुई? जेडीयू के एमएलए शराब पी कर ठुमके लगाते हैं, लेकिन उनपर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

रामसूरत राय को बर्खास्त करें सीएम नीतीश

सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार नीतीश कुमार चला रहे हैं, लेकिन उनको जानकारी नहीं है. बिहार में शराब का धंधा सबसे आसान है. स्कूल जिसे ज्ञान का मंदिर कहते हैं, वहां उनके मंत्री शराब पिला रहे हैं. लेकिन उनपर कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में सवाल है कि नियम है, तो करवाई क्यों नहीं हुई? सबूत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करने का क्या मतलब है? हमारी मांग है कि राम सूरत राय को तत्काल बर्खास्त किया जाए.

यह भी पढ़ें-

गिरिराज सिंह का ममता बनर्जी पर तंज- बंगाल में रोहिंग्या मुसलमानों के साथ 'दीदी' भी हैं नर्वस

बिहार: नशे में झूम रहा था ASI, उसी वक्त थाने पहुंच गए डीआईजी, फिर हुआ ये