पटना: केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने बिना किसी का नाम लिए विपक्षी नेताओं पर तीखा हमला बोला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी द्वारा नंदीग्राम के मंच पर चंडी पाठ को लेकर हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के डर की वजह से अब ममता को मां दुर्गा और काली की याद आ रही है. सिंह ने कहा, "मैं इस बदलाव के लिए पीएम मोदी का आभार प्रकट करता हूं."


बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो अपलोड किया और लिखा, "बंगाल में रोहिंग्या मुसलमानों के साथ-साथ ममता दीदी भी नर्वस हैं और अब उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वह मंदिर जाएं या मस्जिद. वाह, मोदी जी, वाह!" सिंह अपने वीडियो में पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों के बारे में बोलते नजर आ रहे हैं.






गिरिराज सिंह ने कहा, वाह! मोदीजी, आपने बहुत अच्छा काम किया है.. मैंने बंगाल में ममता दीदी को देखा. बंगाल में हिंदुओं को दुर्गा विसर्जन के लिए अदालत का सहारा लेना पड़ा. वाह, मोदीजी. आज दीदी को चंडी पाठ करना पड़ रहा है.


बता दें कि पश्चिम बंगाल के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम के कारण बिहार में भी राजनीति तेज हो गई है. बिहार के कई भाजपा नेता पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों में प्रचार करने जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें-


बिहार: नशे में झूम रहा था ASI, उसी वक्त थाने पहुंच गए डीआईजी, फिर हुआ ये