बांका: रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत धौनी-बामदेव पंचायत के मड़नी गांव में सोमवार की रात तेज आंधी और गरज के साथ बारिश हुई. तेज बारिश के चलते मड़नी गांव में एक मिट्टी का घर गिर गया जिसमें एक वृद्ध की दबकर मौके पर ही मौत हो गई. 


मड़नी गांव निवासी रामविलास शर्मा (62 वर्ष) रात में अपने घर में सोए थे. इसी बीच तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी. देखते ही देखते मिट्टी से बनी दीवार गिर गई. घर में सो रहा वृद्ध मलबे से दब गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर रजौन थाना की पुलिस मंगलवार की सुबह मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल (बांका) भेजा.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime: राजगीर के जिस जंगल में आम लोगों के प्रवेश पर पाबंदी वहीं से मिली लाश, पेड़ से लटका शव देख मचा हड़कंप


आपदा राहत कोष से सहयोग का आश्वासन 

इधर, घटना के बाद से ही गांव में मातम छाया हुआ है. धौनी-बामदेव पंचायत की मुखिया अनुपम कुमारी भी मौके पर पहुंचीं. उन्होंने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए आपदा राहत कोष से मिलने वाले हर तरह का सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया. 


पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा जाएगा बांका 

घटना के संबंध में रजौन सीओ मुहम्मद मोइनुद्दीन ने बताया कि जानकारी मिलने के साथ ही रजौन थाना को सूचना दी गई. राजस्व पदाधिकारी प्रशांत कुमार झा, राजस्व कर्मचारी अरविंद कुमार को भेजकर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस की एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया. शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Samastipur News: बिहार में ट्रेन से उतर कर शराब पीने चला गया उप चालक, एक घंटे सात मिनट तक खड़ी रही सवाड़ी गाड़ी