Tejashwi Yadav Reaction: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर सीएम नीतीश के हमले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी को हाथ जोड़कर हम यही कहना चाहते हैं कि अभिभावक हैं, बुजुर्ग हैं. हम आपका सम्मान करते हैं और करते रहेंगे. आपका अधिकार है कुछ भी कहेंगे. जो मन करे वह कहे. वह जो भी कहेंगे मेरे लिए आशीर्वाद होगा, लेकिन व्यक्तिगत बातें बोलने से क्या बिहार के लोगों को फायदा होगा? लोकसभा चुनाव का समय चल रहा है. ऐसे में व्यक्तिगत बातें नहीं बोलनी चाहिए. 


हम तो आशीर्वाद के रूप में लेंगे, लेकिन चुनाव में मुद्दे की बात होनी चाहिए. किसी पर इस तरह की व्यक्तिगत बात बोलकर क्या बिहार का फायदा है? यह लोकसभा का चुनाव चल रहा है ऐसे में मुद्दे की बात होनी चाहिए.


तेजस्वी यादव बोले- होनी चाहिए मुद्दे की बात


तेजस्वी यादव ने कहा कि यह लोकसभा का चुनाव चल रहा है. ऐसे में मुद्दे की बात होनी चाहिए. लोकसभा का चुनाव है. बेरोजगारी और विशेष पैकेज पर बात कीजिए, पलायन कैसे रोके, विशेष पैकेज कैसे आए? इस पर बात कीजिए. 2020 में भी उन्होंने हमारे परिवार के ऊपर भद्दी बातें बोली थीं हम इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे. भगवान से दुआ करेंगे कि स्वस्थ रहें, सुखी रहें. भाजपा इस पर कुछ बयान नहीं दे रही है. 


सीएम नीतीश ने लालू-राबड़ी पर साधा था निशाना


वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार आ रहे हैं जिस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आएंगे फिर बोलेंगे हम सीट जीत रहे हैं. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार कटिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर जनसभा संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने आरजेडी की सरकार के साथ-साथ लालू-राबड़ी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'लालू राबड़ी को इतना ज्यादा बाल बच्चा पैदा करना चाहिए? कोई इतना बच्चा पैदा करता है क्या?'


ये भी पढे़ं: Nitish Kumar News: 'इतना ज्यादा बाल बच्चा पैदा...', मंच से CM नीतीश ने किसके लिए कह दी ये बात?