Nitish Kumar: पूर्णिया से जेडीयू के प्रत्याशी संतोष कुमार के पक्ष में शनिवार को प्रचार करने पहुंचे नीतीश कुमार ने महागठबंधन से राजद की प्रत्याशी बीमा भारती पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि वह मंत्री बनना चाहती थीं मंत्री नहीं बनाए इसलिए भाग कर आरजेडी में चल गईं. वहीं, लालू-राबड़ी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पति-पत्नी ने बिहार में राज किया. पति हटे तो पत्नी को सीएम बना दिया. 2005 से पहले बिहार में कुछ भी नहीं था. लोग बाहर निकलने से डरते थे. इसके बाद देखिए कितना काम हुआ है. हमने सब काम करवाया.


इशारों में तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला


नीतीश कुमार ने लोगों से कहा कि अपने बच्चों को बताइए कि पहले क्या हाल था और अब क्या है. उन लोगों के राज में हिंदू-मुस्लिम के झगड़े होते थे. मुस्लिम वोट के लिए कुछ भी करते थे. हम आए तो देखिए झगड़े बंद हो गए. आगे इशारों में तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन लोगों को खुला छोड़ा तो इधर से उधर गड़बड़ी कर रहे थे. बर्दास्त से बाहर हुआ तो अलग होना पड़ा. नीतीश कुमार मुस्लिम वोटरों को साधते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि कब्रिस्तान की घेराबंदी का काम किया. मुस्लिम महिलाओं के उत्थान के लिए 25 हजार की सहायता राशि देनी शुरू की.


पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर बोले सीएम


महिलाओं के प्रजनन दर पर भी सीएम बोले. उन्होंने कहा लड़कियां शिक्षित हुईं तो बिहार में प्रजनन दर में कमी आई. बिहार की लड़कियों को साइकिल, पोषक, मैट्रिक से लेकर ग्रेजुएशन तक के बच्चियों के लिए स्कॉलरशिप की शुरुआत की. वहीं, पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट का काम पूरा हो, इसके लिए मैं शुरुआत से ही लगा हूं. भूमि अधिग्रहण का काम पूरा किया. जल्द ही एयरपोर्ट का काम पूरा होगा. लोग हवाई जहाज पर चढ़ेंगे इसके लिए किसी को बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी.


ये भी पढे़ं: Nitish Kumar News: 'इतना ज्यादा बाल बच्चा पैदा...', मंच से CM नीतीश ने किसके लिए कह दी ये बात?