पटनाः लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की दिल्ली में धूमधाम से आज शादी हो रही है. रोहिणी आचार्या के एक ट्वीट के अलावा परिवार का एक भी सदस्य इस पर कुछ नहीं बता रहा था लेकिन पहली बार एबीपी के कैमरे पर लालू यादव के छोटे भाई शुकदेव यादव सामने आए हैं. इस दौरान एबीपी न्यूज से शुकदेव यादव ने कई ऐसी बात कही जो अब तक सामने नहीं आई थी. तेजस्वी यादव की शादी को लेकर शुकदेव यादव ने बताया कि उन्हें लालू यादव ने फोन पर शादी की जानकारी दी है और वे आज शाम की फ्लाइट से दिल्ली जाएंगे.


शुकदेव यादव ने कहा कि निमंत्रण आया है और आज रात में शादी होनी है. किससे शादी हो रही है इस सवाल पर कहा कि उन्हें ज्यादा नहीं पता लेकिन ईसाई धर्म मानने वाली लड़की से शादी हो रही है. आजकल के बच्चे जहां चाहते हैं वहीं शादी करते हैं. मुझे खुशी है, किसी तरह की कोई आपत्ति नहीं है. मैं भी इस रिश्ते से खुश हूं.     


यह भी पढ़ें- Bihar Weather Forecast: फिलहाल कड़ाके की ठंड से निजात, अगले चार-पांच दिनों में दो से तीन डिग्री तापमान गिरने के आसार


अब तक लालू परिवार से किसी ने नहीं दिया था बयान


बता दें कि लालू यादव के परिवार से पहली बार सामने आकर किसी ने कहा है कि ईसाई धर्म को मानने वाली लड़की से तेजस्वी यादव की शादी हो रही है. अब तक किसी ने इस शादी को लेकर कोई बयान नहीं दिया था. हालांकि रोहिणी आचार्या ने बीते बुधवार को ट्वीट किया था. रोहिणी ने लिखा- "भाई के सिर पर सेहरा है सजने वाला खुशियों से गुलजार घर का आंगन है होने वाला." रोहिणी आचार्या के इस ट्वीट से यह कंफर्म हुआ था कि तेजस्वी यादव की शादी की तैयारी हो रही है.


 


यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Marriage: शानदार तरीके से हो रही तेजस्वी की शादी की तैयारी, बाउंसर भी बुलाए गए, देखें abp पर पहली झलक