Bihar Weather News: प्रदेश में फिलहाल मौसम साफ है और लोगों को दिन में अच्छी धूप मिल रही है. ऐसे में अभी कड़ाके की ठंड से लोगों को निजात मिल गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के दक्षिणी भाग में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट देखी गई है. पटना में सुबह और शाम को ठंड बढ़ रही है. बीते बुधवार की बात करे तो यहां हवा की रफ्तार आठ से दस किमी प्रतिघंटे रही. इस कारण पटना में धुंध की स्थिति नहीं रही. आज भी मौसम साफ रहेगा.


सुबह में रहेगा मध्यम स्तर का कोहरा


मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में पछुआ हवा का प्रभाव बना हुआ है. इसके प्रभाव से प्रदेश में अगले चार से पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट की संभावना है. पर्वतीय क्षेत्रों से आ रही उत्तर पश्चिमी हवा चलने से पारे में गिरावट के साथ धीरे-धीरे ठंड बढ़ेगी. हालांकि, कड़ाके की ठंड के अभी आसार नहीं हैं. अभी सुबह में मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा.


यह भी पढ़ें- अजब-गजब: चार महीने बाद 'प्रकट' हुई बेटी तो चौंके घरवाले, मरा हुआ समझकर कर चुके थे अंतिम संस्कार, जानें पूरा मामला


अभी सुबह और शाम में पड़ रही ठंड


आगे पश्चिमी विक्षोभ होने के कारण कड़ाके की ठंड का असर देखा जाएगा. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बुधवार को गया में घना कोहरा रहा. गया में दृश्यता चार सौ मीटर दर्ज की गई है. अगर राजधानी पटना की बात करें तो बुधवार को सुबह में मौसम साफ रहने के साथ शाम ढलते ही ठंड में बढ़ती दिखी. इसी तरह अल सुबह में भी ठंड है. हालांकि, अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं देखा गया.


आज कैसा रहेगा तापमान?


पटना में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं. भागलपुर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां मौसम साफ है. दिन में अच्छी धूप रहेगी.


गया की बात करें तो आज यहां अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी सुबह में आंशिक रूप से बादल छाए हैं. मुजफ्फरपुर में अधिकतम 27 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक जा सकता है. यहां मौसम सुबह से साफ है.



यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Marriage: सगाई फिर कोर्ट मैरिज! 'पहेली' बनी तेजस्वी यादव की शादी, खुश नहीं हैं पिता लालू प्रसाद यादव