Tejashwi Yadav Marriage: शानदार तरीके से हो रही तेजस्वी की शादी की तैयारी, बाउंसर भी बुलाए गए, देखें abp पर पहली झलक
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की आज दिल्ली में शादी है और इसको लेकर तैयारी की जा रही है. इस पूरे प्रोग्राम में कौन-कौन पहुंच रहा है ये अभी किसी को जानकारी नहीं है, लेकिन कई ऐसे लोग हैं जो पहुंच चुके हैं.
दिल्ली में शादी की तैयारी से जुड़ी कुछ तस्वीरें आईं हैं जिसे एबीपी न्यूज आपको दिखा रहा है. देखें कैसे जोर शोर से पंडाल और स्टेज बनाया जा रहा है.
तस्वीरों में देख सकते हैं कि लगभग पंडाल और स्टेज का काम पूरा हो चुका है. कुछ मेहमान घूम-घूमकर शादी की तैयारियों को देख रहे हैं.
वहीं जो पंडाल और स्टेज बनाने वाले हैं वो भी अपने काम में लगे हैं. इसी बीच इस पूरी तैयारी से जुड़ी कुछ तस्वीरें अब सामने आने लगी हैं. हालांकि यह लगातार कोशिश की जा रही है कि कोई कोई जानकारी किसी को ना दी जाए.
यह शादी मीसा भारती के दिल्ली स्थित फार्म हाउस पर होनी है. इसको लेकर फार्म हाउस के बाहर बाउंसर भी तैनात किए गए हैं.
इस शादी में सैकड़ों कारीगर लगे हुए हैं. कोई पंडाल का काम देख रहा है तो कोई खाने पीने की तैयारी में लगा है. इस तस्वीर में देख सकते हैं कि किस तरह से सभी काम करने वाले जुटे हुए हैं.