पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और शिवसेना-यूबीटी के नेता और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) की आज होने वाली मुलाकात पर सियासी जंग शुरू हो गया है. बिहार बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह (Bihar BJP Arvind Kumar Singh) ने कहा कि जिनके पिता ने शिवसेना से परहेज किया, ठाकरे परिवार से परहेज किया उनका पुत्र अब जा रहे हैं महाराष्ट्र के रिटायर्ड मुख्यमंत्री से हाथ मिलाने.


अरविंद सिंह ने कहा कि अगर पुत्र में कैपेसिटी होता तो अपने बल बूते पर अपना विरासत बनाता, लेकिन पिता के पैतृक संपत्ति के रूप में राजनीति को अपनाने वाले तेजस्वी यादव आज बिहार में फेल हो चुके हैं. यहां भी गठबंधन लड़खड़ा रही है. अब महाराष्ट्र में चले हैं बाल ठाकरे के परिवार से हाथ मिलाने और गलबहियां करने. जो बिहारी को अपमानित करने वाले व्यक्ति हैं, जो बिहार को और उत्तर भारतीय लोगों को अपमानित करने वाले लोग हैं वैसे लोगों से सत्ता के लिए ये गले मिलने जा रहे हैं. वहां भी कुछ हासिल होने वाला नहीं है.


'हर जगह हो चुके हैं फेल'


तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि आपने तो मुख्यमंत्री को बहुत से लोगों के साथ गलबहियां करने के लिए भेजा था. सब जगह आप फेल हो चुके हैं. कांग्रेस के पद के लिए पदयात्रा की शुरुआत हो चुकी है. इतना ही नहीं, पूरे केसीआर से लेकर सारे लोगों को बुलाया. आप सारे फेल और अवसरवादी लोग हैं.


अरविंद कुमार ने तेजस्वी यादव को कहा कि आपके पिता (लालू प्रसाद यादव) भी शिवसेना को नकार चुके हैं. उनसे संबंध नहीं बनाया लेकिन आप सत्ता के लिए अपने पिता के व्यक्तित्व पर कुछ भी कर सकते हैं. आप राजनीति को विरासत के रूप में अपनाए हैं. आप अपने व्यक्तित्व पर कुछ नहीं करने वाले हैं. इस गलबहिया से कुछ नहीं होने वाला है. जनता है सब जानती है.


यह भी पढ़ें- Aaditya Thackeray Patna Visit: तेजस्वी यादव से मुलाकात करेंगे शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, सियासी हलचल तेज