पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कोरोना मरीजों की मदद के लिए बड़ी पहल की है. राजधानी पटना के 1, पोलो रोड स्थित सरकारी आवास में उन्होंने कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की है. कोरोना मरीजों को समुचित इलाज मिल सके इस बाबत उन्होंने ये फैसला लिया है. तेजस्वी आवास में बनाए गए इस कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों की मुफ्त में इलाज किया जाएगा. साथ ही उन्हें खाना भी खिलाया जाएगा.


जेडीयू ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना


तेजस्वी यादव के इस कदम की जहां हर तरफ तारीफ हो रही है, वहीं सत्तापक्ष के नेता इसे नौटंकी बता रहे हैं. जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा, " लापतागंज के नायक तेजस्वी यादव का ये नया राजनीतिक नाटक है. सरकारी आवास आपके पिता की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति या जागीर नहीं है. आपका वहां पार्टी का कोविड केयर सेंटर खोलना जनता की आंखों में धूल झोंकना है. आपकी मंशा साफ नहीं है."


नीरज कुमार ने कहा, " आपके दल के अल्पसंख्यक विधायक ने नवादा जिला प्रशासन पर भरोसा किया. उन्होंने सरकारी अस्पताल को ऑक्सीजन सिलेंडर सौंपा और आप अपने सरकारी आवास में बेड लगा रहे हैं, तो हम जानना चाहते हैं कि आपके घर में डॉक्टर हैं उनके सहयोगी भी होंगे तो क्या आप उनकी सेवा भी उपलब्ध कराएंगे? आपको तो यह भी बताना चाहिए था. साथ ही उस कोविड केयर सेंटर में लापतागंज के नायक आप कोविड मरीजों के मनोबल को बढ़ाने के लिए खुद निवास करेंगे या नहीं, इसकी भी आपको सार्वजनिक घोषणा करनी चाहिए."


 





पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने ट्वीट कर कही ये बात


बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी ट्वीट कर तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, "अपने सरकारी आवास को मेडिकल वार्ड में तब्दील करने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को धन्यवाद. आग्रह है अब राजनैतिक बातचीत को छोड़ आप वहां चिकित्सकों की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें. यदि चिकित्सक ना मिले तो आप परिवार के पीएमसीएच टॉपरों के सहारे भी जन सेवा शुरू कर सकतें हैं."


बता दें कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच मंगलवार को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा था. पत्र में उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार उन्हें और राज्य के सभी विधायकों को ये अनुमति दें कि वे राज्य के किसी अस्पताल, पीएचसी, कोविड केयर सेंटर आदि के अंदर जाकर मरीजों और उनके परिजनों से मिल सकते हैं. उन्हें राहत पहुंचाने के लिए कोविड केयर सेंटर खोल सकते हैं और सामुदायिक किचन आदि भी चला सकते हैं. मुख्यमंत्री को पत्र लिखने के बाद आज उन्होंने अपने सरकारी आवास में कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की है.


यह भी पढ़ें -


एंबुलेंस विवाद में घिरे BJP के एक और सांसद, पप्पू यादव की 'सेना' ने खोला मोर्चा, जानें- क्या है पूरा मामला


इलाज के लिए ऑटो में तड़पता रहा घायल, डॉक्टरों ने नहीं ली सुध, गार्ड ने लगाया टांका, VIDEO वायरल