पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का दावा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जिस दिन बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे, वो बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण दिन होगा. हालांकि, उन्हें विश्वास है कि बिहार की जनता इतनी समझदार और परिपक्व है कि ऐसा दिन कभी नहीं आएगा. तेजस्वी का मुख्यमंत्री बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा. दरअसल, मांझी ने शुक्रवार को एबीपी न्यूज से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने ये बातें कही.


तेजस्वी यादव की कार्यशैली निंदनीय


उन्होंने कहा कि राजनीति संभावनाओं का खेल है, कब क्या होगा कहा नहीं जा सकता. लेकिन तेजस्वी यादव ने जो कार्यशैली अपनाई है, वो घोर निंदनीय है. अगर ऐसा ही जारी रहा तो उनका मुख्यमंत्री बनना बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होगा. नेता प्रतिपक्ष के सदन बहिष्कार पर मांझी स्पष्ट कहना है कि इससे साफ साबित होता है कि ये कितने अपरिपक्व हैं. सत्ता पक्ष के लोगों का इस घटना में कोई योगदान ही नहीं है. ये तो स्पीकर, विरोधी दल के विधायक और पुलिस के बीच की बात है.


सभी को दे देना चाहिए इस्तीफा


मांझी ने कहा कि सवाल है कि जब कोई स्पीकर के साथ कोई बदसलूकी करेगा तो वो क्या करेंगे? उन्हें बचाव के लिए कुछ को करना पड़ेगा. इस घटना में सत्ता पक्ष कहीं से भी शामिल नहीं हैं. हम सभी अवाक थे कि ऐसा भी विरोध का कोई तरीका हो सकता है क्या? ऐसी स्थिति में तेजस्वी यादव को माफी मांगनी चाहिए कि उनसे गलती हुई है और आगे ऐसा कुछ नहीं करेंगे. जहां तक वो 5 साल बॉयकॉट की बात कह रहे हैं तो वो अगर ऐसा चाहते हैं तो सभी लोगों को इस्तीफा दे देना चाहिए. फिर से नया चुनाव होगा और जो आएंगे देखा जाएगा.


विधायकों ने पहले की पुलिस की पिटाई


पुलिस द्वारा विधायकों की पिटाई के संबंध में उन्होंने कहा कि जब पुलिस आयी, तभी मार्शल का काम खत्म हो गया. पहले उन्होंने एसपी और कलेक्टर को पीटा. अब उन्होंने हर कुकर्म किया तो उनके भी धैर्य की अपनी एक सीमा है, क्योंकि वो भी एक मनुष्य ही हैं. अगर एसपी या कलक्टर के साथ कुछ और घटना घट जाती तो क्या अच्छा होता? उन्होंने अपने बचाव के लिए क्या किया ये हम नहीं कह सकते पर उन्हें अपने सुरक्षा में जो तरकीब अपनानी थी, उन्होंने अपनायी.


मांझी ने कहा, " मेरी समझ से पुलिस ने ही मारपीट की होगी. ऐसे में स्पीकर को धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने जांच रिपोर्ट मांगी है. अगर पुलिस दोषी हुई तो उनपर कार्रवाई होगी, अगर सदस्य दोषी होंगे तो उनपर भी कार्रवाई होगी."