पटना: संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर महागठबंधन की ओर से पटना के बापू सभागार में प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस मौके आरजेडी, वाम दलों के नेता मौजूद थे. इस दौरान विपक्ष के सभी नेता ने बिहार सरकार के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड (Report Card of Nitish Government) जारी किया तथा हर मोर्चे पर बिहार सरकार (Bihar Government) को फेल बताया. इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, बेरोजगारी के मुद्दे पर रिपोर्ट कार्ड के जरिए विपक्ष द्वारा बिहार सरकार को घेरा गया. इस दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार और केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला.


तेजस्वी ने कहा कि सेना के तीनों चीफ हिन्दू हैं. राष्ट्रपति और पीएम मोदी हिन्दू हैं, तब भी बीजेपी कैसे कहती है कि देश में हिन्दू खतरें में है? तेजस्वी ने कहा कि देश के किसी भी राज्य में मुसलमान सीएम नहीं है. क्या इसके बाद भी हिंदू खतरे में है? तेजस्वी ने कहा कि हिंदू न खतरे में था और ना आगे खतरे में होगा. हिंदू के लिए खतरा होने की बात कहने वालों की कुर्सी खतरे में है, इसलिये बीजेपी ऐसी बातें कर रही हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायक तो मुसलमानों का वोटिंग अधिकार छिन लेना चाहते हैं. बिहार विधानसभा में इस बात को उठाया गया था और सीएम नीतीश कुमार इसपर चुप थे.


ये भी पढ़ें- Lalu Yadav ने संपूर्ण क्रांति दिवस पर वीडियो संदेश जारी कर मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- गृहयुद्ध की तरफ बढ़ रहा देश


हिम्मत है तो अपना वादा पूरा करें नीतीश कुमार


नीतीश सरकार पर हमला करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार में हिम्मत हो तो अपने वादे पर काम करें. बिहार के युवाओं को 19 लाख रोजगार और विशेष राज्य का दर्जा के लिए केंद्र सरकार से मांग कीजिए. बता दें कि इस सम्मेलन में महागठबंधन ने नीतीश सरकार के कामकाज को लेकर रिपोर्ट कार्ड जारी किया है, जिसमें आरजेडी ने बिहार सरकार को लुटेरी सरकार बताया है.


ये भी पढ़ें- Bihar News: विपक्ष ने जारी किया नीतीश सरकार का रिपोर्ट कार्ड, तेजस्वी बोले- नीति आयोग की हर रिपोर्ट में बिहार पिछड़ा