Tejashwi Yadav Attacks on PM Modi: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बुधवार (17 अप्रैल) को पत्रकारों से बातचीत के दौरान पीएम मोदी पर खूब बरसे. तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी को पता है कि बिहार से इस बार जो रिजल्ट है वह उनके पक्ष में नहीं आने वाला है. चौंकाने वाला रिजल्ट आने वाला है. यह लोग भयभीत हैं इसलिए संविधान को खत्म करने की बात कह रहे हैं. संविधान को कौन खत्म करना चाहता है? इस पर प्रधानमंत्री क्यों नहीं बोलते हैं?


घिसा-पिटा आरोप लगा रहे प्रधानमंत्रीतेजस्वी यादव


तेजस्वी यादव ने कई सवाल किए. तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोई उपलब्धि है ही नहीं. जंगलराज कोई नई बात नहीं है. 2014 से लेकर 2024 तक प्रधानमंत्री हम लोगों के ऊपर जो आरोप लगा रहे हैं वही घिसा-पिटा आरोप है. इतनी बार आरोप लगाने के बाद भी बिहार की जनता ने उनके आरोपों को ठुकरा दिया है.


'आरोप लगाने की जगह बताएं अपनी उपलब्धि'


तेजस्वी ने कहा कि 2015 का उन्होंने (बीजेपी) चुनाव भी हारा है. 2020 में सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल रही है. कम से कम प्रधानमंत्री को यह सबक लेना चाहिए था. आरोप लगाने की जगह अपनी उपलब्धियों को बताना चाहिए था.


'कितनी नौकरियां दीबिहार को विशेष पैकेज दे रहे थे'


पीएम मोदी पर हमला करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने कितनी नौकरियां दी? बताना चाहिए था. नौकरी और बेरोजगारी पर बात करना चाहिए थी. आज तक उन्होंने इस पर बात क्यों नहीं की? बिहार को पहले विशेष राज्य का दर्जा दे रहे थे, विशेष पैकेज दे रहे थे. अब आप ही बताइए कि ना तो उन्होंने विशेष राज्य का दर्जा दिया ना विशेष पैकेज. ना कभी पलायन रोका और ना ही कोई इंडस्ट्री लगवाई.


वहीं दूसरी ओर आज लालू और राबड़ी सारण गए हैं. इस सीट से रोहिणी आचार्य उम्मीदवार हैं. चुनाव प्रचार करेंगे. जब पत्रकारों ने पूछा कि आगे भी लालू प्रसाद यादव चुनाव प्रचार के लिए निकलेंगे? इस पर तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन चल रहा है और वह बिहार के बड़े लीडर हैं ऐसे में वह आगे भी चुनाव प्रचार के लिए निकलेंगे.


यह भी पढ़ें- 'ये संविधान सबकी गारंटी लेता है', PM मोदी पर मनोज झा का निशाना, कहा- 'हमें प्रचारमंत्री मिले'