Bihar Lok Sabha Elections: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) अपनी पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) संग बुधवार (17 अप्रैल) की सुबह पटना स्थित आवास से सारण के लिए रवाना हुए. सारण लोकसभा सीट से उन्होंने अपनी बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) को टिकट दिया है. इस सीट पर पांचवें चरण में मतदान होना है. पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को है. रोहिणी आचार्य भी पटना से साथ ही निकली हैं.


सारण क्षेत्र में प्रचार के लिए निकले लालू यादव


हालांकि आज से पहले लालू यादव या राबड़ी देवी अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के लिए वोट मांगने के लिए सारण नहीं गए थे. आज पहला मौका है. सारण में लालू यादव के समर्थक उनके स्वागत के लिए तैयार हैं. कहा जा रहा है कि सारण में पार्टी के ही एक कार्यालय का भी उद्घाटन होना है.






पहली बार चुनाव लड़ रहीं रोहिणी आचार्य


बता दें कि लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य पहली बार कोई चुनाव लड़ रही हैं. वह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. उन्होंने दावा किया है कि इस बार जनता उन्हें ही वोट देगी. देखा जाए तो लालू यादव की बेटियों में मीसा भारती के बाद रोहिणी आचार्य ही हैं जो सबसे अधिक राजनीति में सक्रिय रही हैं.


रोहिणी आचार्य पहले अपने बेबाक ट्वीट के जरिए चर्चा में आईं और फिर लालू यादव को किडनी देकर सुर्खियों में आ गईं. अब चुनाव में सारण की जनता उनका कितना साथ देगी यह देखने वाली बात होगी. रोहिणी आचार्य का मुकाबला बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी से है. राजीव प्रताप रूडी की स्थिति सारण में काफी मजबूत है. सारण सीट बीजेपी के लिए गढ़ है. हालांकि रोहणी का दावा है कि उन्हें जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है. उनकी जीत पक्की है. 


यह भी पढ़ें- Bihar Lok Sabha Elections: पहले चरण के लिए धुआंधार प्रचार का आज अंतिम दिन, बिहार में 4 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग