Murder In Aurangabad: औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र के रानीगंज गांव में मंगलवार (16 अप्रैल) की रात एक बेटे ने गला दबाकर अपने पिता की जान ले ली. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची मदनपुर थाने की पुलिस ने पुत्र को गिरफ्तार कर शव को कब्जे में ले लिया. मृत पिता की पहचान महेंद्र प्रसाद 60 साल और हत्यारे पुत्र की पहचान संदीप कुमार 35 साल के रूप में की गई है.


बिजली बिल को लेकर हुई थी तकरार


मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पिता पुत्र रानीगंज में ही संयुक्त रूप से लिट्टी,चोखा और चाय की एक गुमटी चलाते थे. बिजली बिल बकाया रहने के कारण उनके घर का कनेक्शन पिछले 15 दिनों से कटा हुआ था. जिसे लेकर दोनों में तकरार हुई थी. बिजली कटने से घर के लोग परेशान थे. बीती रात दोनों घर लौटे तो बेटे ने बकाया पैसे जमा कर पिता से कनेक्शन जुड़वाने की बात कही. पैसे की तंगी को लेकर पिता ने असमर्थता जताई और बेटों को ही मिलकर बिल जमा करने की बात कही.


गला दबाकर की पिता की हत्या


थानाध्यक्ष ने बताया कि इसी बात को लेकर दोनों में जमकर तकरार हुई और आवेश में आकर बेटे संदीप ने पिता का गला दबा दिया. गला दबाने के कारण पिता महेंद्र प्रसाद गिर पड़े. उस समय घर के सभी सदस्य वहां मौजूद थे, उनके गिरते ही परिवार के अन्य सदस्य उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


पुलिस ने किया बेटे को गिरफ्तार 


घटना की सूचना मिलते ही मदनपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने हत्या कर फरार हो रहे बेटे संदीप को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां देर रात शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ेंः 'ये संविधान सबकी गारंटी लेता है', PM मोदी पर मनोज झा का निशाना, कहा- 'हमें प्रचारमंत्री मिले'