पटना: बिहार के कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. कोरोना के नए मरीजों और संक्रमण से मरने वालों की संख्या डरा रही है. स्थिति ऐसी है कि अस्पताल में बेड उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. मेडिकल ऑक्सीजन के लिए लोग दर-दर भटक रहे हैं.  ऐसे में सूबे की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फिर एक बार सूबे के मुखिया नीतीश कुमार को घेरा है. 


ये मुंह में दही जमाने का वक्त नहीं 


तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, " अनुकंपाई मुख्यमंत्री जी, कृपया कर कुर्सी के लिए बिहारवासीयों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ मत करिए. आप केंद्र से केसलोड के अनुपात में क्यों नहीं ऑक्सीजन आवंटन की मांग कर रहें? क्या आपने मई महीने का केसलोड प्रोजेक्शन बनाया और केंद्र को भेजा है? ये मुंह में दही जमाने का वक़्त नहीं है."


 






नेता प्रतिपक्ष ने लिखा, " सीएम साहब, विदेशों से आई ऑक्सिजन सिलेंडर/कंसन्ट्रेटर, दवाइयां और अन्य जरूरी मेडिकल सप्लाइज क्या बिहार को मिलीं? क्या आपने मांग किया? बिहार के वाजिब हक के लिए हम आपके साथ खड़े हैं. आखिर बाकी राज्य केंद्र से कैसे दबाव बना कर ऑक्सीजन, दवाई, उपकरण,वैक्सीन आदि लेने में कामयाब हो रहे हैं?" 


गौरतलब है कि बिहार में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. संक्रमण की चपेट में आकर लोगों की मौत हो रही है. वहीं, रोजाना हज़ारों नए मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो बिहार में कुल 11,407 नए मरीज सामने आए हैं. ऐसे में राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1,07,667 हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना की जद में आकर 82 लोगों के जान गंवाई है. जबकि 11,694 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं.


यह भी पढ़ें -


शहाबुद्दीन के अंतिम संस्कार के बाद बोले तेजस्वी यादव- बिहार लाने की 'हठी' सरकार ने नहीं दी इजाजत


डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ की बदसलूकी तो अब खैर नहीं, जान लें- बिहार सरकार का नया आदेश