Sushil Kumar Modi Passed Away: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का सोमवार (13 मई) की शाम निधन हो गया. 72 साल की उम्र में उन्होंने दिल्ली में आखिरी सांस ली. उनके निधन से शोक का माहौल है. लगातार नेताओं की ओर से शोक संवेदना व्यक्त की जा रही है. पूर्व मंत्री और विधायक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने सुशील मोदी (Sushil Modi) के निधन पर दुख जताया है.


तेज प्रताप यादव ने इस दुखद घटना को लेकर अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य श्री सुशील कुमार मोदी जी अब हमारे बीच नहीं रहे, ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और परिजनों को इस शोक की घड़ी में संबल प्रदान करे."






कुछ दिनों पहले ही तेज प्रताप ने की थी मुलाकात


बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी कैंसर से पीड़ित थे. कई दिनों से उनका इलाज चल रहा था. अभी बीते पांच अप्रैल को आरजेडी नेता व पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने सुशील कुमार मोदी के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी. स्वास्थ्य लाभ की कामना की थी. उस मुलाकात की तस्वीर को उन्होंने एक्स पर पोस्ट भी किया था.


सुशील कुमार मोदी ने खुद दी थी इस बीमारी की जानकारी


गौरतलब हो कि सुशील कुमार मोदी ने खुद ही एक्स के जरिए यह बताया  कि वह कैंसर से पीड़ित हैं. उन्हें छह माह पहले ही कैंसर से पीड़ित होने की बात पता चली है. कहा था कि पार्टी के लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान में वह भाग नहीं ले सकेंगे. यह भी लिखा था कि उन्होंने इसकी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे दी है. अंत में लिखा था, "मैं देश, बिहार और पार्टी के प्रति सदैव आभारी और समर्पित रहूंगा." अब उनके निधन से राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर है.


यह भी पढ़ें- सुशील कुमार मोदी किस बीमारी से थे पीड़ित? जिंदगी से हार गए जंग