पटना: हसनपुर विधायक और लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े लाल तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) शुक्रवार को पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी (Rabri Devi) के साथ मकर संक्रांति मनाने दिल्ली पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भारत समेत बिहार वासियों को पर्व की शुभकामनाएं दीं. वहीं, बिहार विधान परिषद के 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि बिहार में होने वाले एमएलसी चुनाव में पार्टी का कांग्रेस (Congress) के साथ गठबंधन होगा या नहीं ये पार्टी आलाकमान तय करेगी. 


आरजेडी ने युवाओं को दिया मौका 


उन्होंने कहा कि गठबंधन चाहे किसी के भी साथ हो युवा नेताओं को मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि आरजेडी ने हमेशा से युवा नेताओं को मौका दिया है. इस बार भी ऐसा ही होगा. वहीं, उनके संगठन छात्र जनशक्ति परिषद के सदस्यों को मौका मिलेगा या नहीं के सवाल पर वे बचते दिखे और केवल इतना ही कहा कि उन्हें भी मौका दिया ही जाएगा. बातचीत चल रही है.


Bihar News: नोएडा के व्यवसायी का बिहार के होटल में मिला शव, नशे की लत में गई जान, पॉलिथीन से ढका था चेहरा


परिजनों के साथ मनाया पर्व


वहीं, मकर संक्रांति  के अवसर पर दिल्ली आने के संबंध में उन्होंने कहा कि पिता जी बड़े धूमधाम से बिहार में पर्व मनाते थे. लेकिन उनकी तबीयत खराब है और कोरोना का भी समय है. ऐसे में मैं दिल्ली आ गया, क्योंकि पूरा परिवार यहीं है. बता दें कि तेज प्रताप यादव ने बीते साल मकर संक्रांति के अवसर पर भोज का आयोजन किया था. उन्होंने लालू के स्टाइल में अपने आवास पर गरीबों के लिए खाना खिलाया था. साथ ही दान भी दिया था. 


यह भी पढ़ें -


Nitish Kumar Corona Positive: JDU कार्यकर्ताओं की 'जिद', CM नीतीश कुमार के कोविड निगेटिव होने तक करेंगे अखंड यज्ञ


JDU के 'प्रशेर' के बाद दया प्रकाश सिन्हा पर BJP ने दर्ज कराई FIR, सम्राट अशोक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का है मामला