पटना: सम्राट अशोक के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी करने और उनकी तुलना मुगल शासक औरंगजेब से करने के मामले में बीजेपी (BJP) ने लेखक दया प्रकाश सिन्हा (Daya Praksh Sinha) पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. पटना के कोतवाली थाना में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. थाने को दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा है कि लेखक द्वारा बीपेजी में होने की अफवाह फैलाई जा रही है. साथ उनके द्वारा लिखे गए लेख से समाज में नफरत फैल रही है. 


बीजेपी नेता ने आवेदन में कही ये बात


जायसवाल ने कहा, " सिन्हा ने निजी चैनल को दिए साक्षात्कार के दौरान बिहार के गौरव सम्राट अशोक के संबंध में गलत बातें कही हैं. उनका कहना था कि अशोक एक बतसूरत इंसान थे. सत्ता पाने के लिए उन्होंने मुगल शासक औरंगजेब की ही तरह अपने परिजनों को कष्ट दिया था. वहीं, अपनी पत्नी की जलाकर हत्या कर दी थी. उन्होंने सम्राट अशोक की चरित्र पर भी सवाल उठाया है." ये बाते कहते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने अपील की है कि साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजे जा चुके लेखक के खिलाफ आईपीसी की सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाए. 


Patna News: हरमंदिर साहब के मुख्य ग्रंथी ने अपने गले में घोप ली कृपाण, गंभीर हालत में चल रहा इलाज


आईटी एक्ट के तहत भी हो कार्रवाई


इधर,  प्राथमिकी दर्ज कराने के संबंध में बीजेपी प्रदेश कार्यालय प्रभारी ने सुरेश रूंगटा ने बताया कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने साहित्यकार दया प्रकाश सिन्हा के खिलाफ केस दर्ज कराया है. संजय जायसवाल ने पटना के कोतवाली थाने में साहित्यकार के खिलाफ एक खास समुदाय की भावना आहत करने का आरोप लगाते हुए केस कराया है. बीजेपी अध्यक्ष ने थानाध्यक्ष से आईपीसी की विभिन्न धाराओं और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज करने को कहा है. 


यह भी पढ़ें -


'परफेक्ट' पिता के अवतार में दिखे गुप्तेश्वर पांडेय, फेसबुक पर किया इमोशनल पोस्ट, कहा- कितना भी बड़ा आदमी हो...


Siwan News: मौत से पहले BJP नेता बताए अपराधियों के नाम, गोली मारकर की गई थी हत्या, सामने आया बयान वाला VIDEO