Tariq Anwar News: बिहार महागठबंधन में शामिल दलों के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. बीते मंगलवार (26 मार्च) को दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय गठबंधन समिति के प्रमुख मुकुल वासनिक के आवास पर बैठक हुई. इसमें आरजेडी से तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह समेत कई नेता शामिल हुए. सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा हुई. इस बीच सीटों को लेकर फंसे मामले पर कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने बड़ा बयान दे दिया है.


तारिक अनवर ने इस पूरे मामले को लेकर कहा है कि जो विवाद है उसको हम लोग बातचीत के जरिए दूर कर लेंगे. गठबंधन की राजनीति में हर कोई ज्यादा सीट पर लड़ना चाहता है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि हमारा संगठन मजबूत है.


आज भी होने वाली है कांग्रेस-आरजेडी की बैठक


आपको बता दें कि बिहार में महागठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर दिल्ली में आज बुधवार को मुकुल वासनिक के आवास पर कांग्रेस-आरजेडी की अहम बैठक होगी. इसमें सीट बंटवारे पर मुहर लगेगी.


इससे पहले बीते मंगलवार को मुकुल वासनिक के यहां हुई बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात की थी. सीटों के बंटवारे को लेकर फंसे पेंच पर बयान दिया था. कहा था कि सहमति बन गई है. सीटों के बंटवारे को लेकर इसका एलान पटना में किया जाएगा. तेजस्वी यादव ने कहा था कि आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट तीनों पार्टियां मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी.


गौरतलब हो कि महागठबंधन में एक तरफ सीट शेयरिंग नहीं हुई है तो वहीं दूसरी ओर आरजेडी सिंबल बांट रही है. पूर्णिया समेत कुछ सीटें ऐसी हैं जिस पर हर हाल में कांग्रेस लड़ना चाहती है. सीटों की डिमांड भी ज्यादा है लेकिन आरजेडी मानने को तैयार नहीं है. अब देखना होगा कि आज की बैठक के बाद क्या कुछ फैसले लिए जाते हैं.


यह भी पढ़ें- Ashwini Choubey: बक्सर से टिकट कटने के बाद अश्विनी चौबे की पहली प्रतिक्रिया, दो लाइन में कह दी बड़ी बात