Ashwini Kumar Choubey: बक्सर सीट से बीजेपी के टिकट पर सांसद रहने वाले अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) का 2024 के लोकसभा चुनाव में पत्ता साफ हो गया है. पार्टी ने अश्विनी कुमार चौबे का टिकट काट कर मिथिलेश तिवारी (Mithilesh Tiwari) को उम्मीदवार बनाया है. बक्सर से टिकट कटने पर अश्विनी कुमार चौबे की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है.
'सत्य और संघर्ष ही मेरे जीवन की पूंजी'
मंगलवार (26 मार्च) को बक्सर सांसद ने बयान जारी किया. अपने बयान में अश्विनी चौबे ने किसी का नाम नहीं लिया और ना ही किसी तरह का कोई आरोप अपनी पार्टी पर लगाया. हालांकि अश्विनी चौबे ने अपने दो लाइन के बयान में बड़ी बात कही है. अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, "सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं. सत्य और संघर्ष ही मेरे जीवन की पूंजी."
अश्विनी चौबे के साथ कई लोगों का कटा टिकट
बता दें कि बीते रविवार (24 मार्च) को बीजेपी की ओर से बिहार की 17 लोकसभा सीटों के लिए पार्टी के प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी की गई थी. लिस्ट सामने आने के बाद पता चला कि कई मौजूदा सांसदों का टिकट कट गया है. बक्सर से सांसद अश्विनी कुमार चौबे के अलावा सासाराम से छेदी पासवान का टिकट कटा है. मुजफ्फरपुर से अजय निषाद का टिकट कटा है.
इस बार बीजेपी में एक भी महिला कैंडिडेट नहीं
उधर 17 नामों में ध्यान देने वाली बात है कि ना सिर्फ कई चेहरों के टिकट कटे हैं बल्कि इस लिस्ट में एक भी महिला उम्मीदवारों के नाम नहीं हैं. शिवहर सीट से रमा देवी सांसद थीं लेकिन सीट शेयरिंग के बाद यह सीट जेडीयू के खाते में चली गई है. ऐसे में इस बार बीजेपी जिन 17 सीटों पर बिहार में लोकसभा का चुनाव लड़ रही है उसमें एक भी महिला कैंडिडेट नहीं है.
यह भी पढ़ें- Watch: होली पर चिराग पासवान का ऐसा डांस नहीं देखा होगा, यूजर्स बोले- 'हाजीपुर का हीरो'