Sushil Kumar Modi on Bihar Politics: बिहार की नई महागठबंधन सरकार को लेकर बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने abp न्यूज़ से बात करते आरजेडी और नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को समझना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि नजदीकी लोग भी नीतीश को नहीं समझे और वे धोखा देंगे ये पता नहीं था.


इसके साथ ही बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने दावा किया कि 2025 तक ये सरकार नहीं चलेगी. आरजेडी को नसीहत देते हुए सुशील मोदी ने कहा कि वो नीतीश कुमार से सावधान रहें. आरजेडी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वे गुंडों की पार्टी है. 


सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार के साथ हम 17 साल रहे, वो तो बीजेपी थी जो हमने निभा लिया है. नीतीश कुमार का स्वाभाव हम जानते हैं क्योंकि आरजेडी के मंत्री भ्रष्टाचार में डूबे रहते हैं लेकिन वह हर चीज में हस्तक्षेप करते हैं. पीएम पद की दावेदारी के सवाल पर सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार भले ही पद के लिए खड़े हो सकते हैं लेकिन जीतेंगे नहीं. उम्मीदवार बनने से कोई नहीं रोक सकता है.


Bihar Politics: बिहार में सत्ता परिवर्तन पर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस का बड़ा बयान, नीतीश कुमार पर कही यह बात


बता दें कि इससे पहले बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा था कि बीजेपी ने आज तक किसी को धोखा नहीं दिया है. हमने नीतीश को एक बार नहीं पांच बार बिहार का मुख्यमंत्री बनाया, 17 साल का हमारा संबंध था, लेकिन आपने दोनों बार एक झटके में तोड़ दिया. कहा जा रहा है कि JDU को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. शिवसेना का उदाहरण दिया जा रहा है, शिवसेना हमारा सहयोगी दल थोड़ी था, वो वहां सत्ताधारी दल था. हमने सहयोगी दल रहते हुए किसी पार्टी को नहीं तोड़ा.


Watch: शपथ ग्रहण के बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार का पैर छूकर लिया आशीर्वाद