Bihar News: बिहार  (Bihar) में बुधवार को नई सरकार ने शपथ ग्रहण किया. राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. शपथ लेने के बाद तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पैर छूकर आशीर्वाद लिया.उन्होंने नीतीश कुमार से हाथ भी मिलाया. अभी केवल नीतीश और तेजस्वी ने ही शपथ ली है. बिहार सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार बाद में किया जाएगा.इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.


नीतीश कुमार फिर बने मुख्यमंत्री


नीतीश कुमार ने मंगलवार को बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से अलग होकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.इसके बाद उन्होंने तेजस्वी यादव के साथ राजभवन जाकर राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया था. उन्होंने राज्यपाल को 164 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा था. इस पर राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का निमंत्रण देते हुए शपथ ग्रहण के लिए बुलाया था.






तेजस्वी ने लिया नीतीश का आशीर्वाद


नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में दोपहर दो बजे आयोजित किया गया. राज्यपाल ने सबसे पहले नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. उनके बाद तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ लेने के बाद तेजस्वी यादव मंच पर बैठे नीतीश कुमार के पास पहुंचे. वहां उन्होंने नीतीश कुमार का पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. नीतीश कुमार ने उनसे हाथ भी मिलाया. यह देखकर दोनों नेताओं ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के समर्थन में नारे भी लगाए. 


शपथ ग्रहण समारोह में आरजेडी-जदयू के वरिष्ठ नेताओं के अलावा महागठबंधन में शामिल कांग्रेस, सीपीआई (एमएल), सीपीआई और सीपीएम के नेता भी मौजूद थे. इनके अलावा तेजस्वी यादव की मां और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बड़े भाई और विधायक तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव की पत्नी राजेश्वरी यादव भी मौजूद थीं. राजेश्वरी राबड़ी देवी के साथ सोफे पर विराजमान थीं.


यह भी पढ़ें


Bihar Politics: बीजेपी नेता सुशील मोदी ने तेजस्वी को लेकर किया बड़ा दावा, जदयू को तोड़ने के सवाल पर कही यह बात


Bihar Politics: लालू की बेटी रोहिणी आर्चाय ने विरोधियों पर किया कविता से हमला,'जंगलराज' पर दिया इस तरह से जवाब