पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने कहा कि जिस शिवसेना (उद्धव गुट) ने मुंबई में बिहार और उत्तर भारत के लोगों का लगातार अपमान किया, उसके पक्ष में वोट मांगने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) किस मुंह से जाएंगे? सुशील मोदी ने कहा कि आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) मुंबई महानगर पालिका के चुनाव में शिवसेना (Shivsena) के लिए बिहार के लोगों का वोट सुनिश्चित करने आए हैं, लेकिन इसका कोई लाभ नहीं मिलेगा.


दरअसल, शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे बुधवार को तेजस्वी यादव से मिलने के लिए पटना पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से भी मुलाकात की थी. इसी को लेकर सुशील मोदी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बाला साहब ठाकरे के आदर्शों पर चलने वाली वास्तविक शिवसेना (शिंदे-गुट) बीजेपी के साथ सरकार चला रही है और जनता उसके साथ है.


'नीतीश बताएं किसके साथ खड़े होंगे?'


सुशील कुमार मोदी ने कहा कि उद्घव-गुट वाली शिवसेना जब वीर सावरकर का अपमान करने वाली कांग्रेस के साथ है, तब नीतीश कुमार बताएं कि वे किसके साथ खड़े होंगे? राहुल गांधी भूल गए कि इंदिरा गांधी ने सावरकर पर डाक टिकट जारी किया था. उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता का जो चूल्हा नीतीश कुमार ने जलाया था, उस पर कोई खिचड़ी नहीं पकी और आग भी ठंडी पड़ गई, इसलिए वे हिमाचल और गुजरात नहीं गए.


आगे कहा कि नीतीश कुमार गुजरात के पाटीदार समाज पर अपने प्रभाव का दावा करते हैं, जबकि यह समाज पूरी तरह बीजेपी के साथ है. वे गुजरात जाने की हिम्मत नहीं कर पाए. आदित्य ठाकरे और तेजस्वी यादव का मिलना दो वंशवादी दलों के राजकुमारों की पिकनिक पार्टी से ज्यादा कुछ नहीं है.


यह भी पढ़ें- Aaditya Thackeray Patna: नीतीश-तेजस्वी से मिले आदित्य ठाकरे, मुंबई में बिहारियों पर हमले को लेकर दिया ये जवाब