पटना: शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) बुधवार को पटना पहुंचे. सबसे पहले वो बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पहुंचे. यहां दोनों नेताओं में बातचीत हुई. मौके पर प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई भी मौजूद रहे. आदित्य ठाकरे ने कहा कि वह पहली बार यहां आ रहे हैं. यहां जो स्वागत हुआ है प्यार मिला है वो काफी बेहतरहीन है.


आदित्य ठाकरे ने कहा कि तेजस्वी यादव से काफी बार बात हुई है. पहली बार मुलाकात हुई है. इसे कोई औ लेवल न दें. अच्छी दोस्ती बनी रहे. ये दोस्ती आगे भी चलेगी. एक साथ काम करेंगे. सारे युवाओं को एक साथ आना चाहिए. आप देखिए तो हमारी उम्र भी लगभग बराबर ही है. एक सवाल पर कि मुंबई में बिहारियों पर हमले होते हैं इस पर जवाब देते हुए आदित्य ठाकरे ने बीजेपी पर हमला कर दिया. कहा कि ये तो बीजेपी वाले कराते हैं.


नीतीश और तेजस्वी की तारीफ


आदित्य ठाकरे ने आगे नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए कहा का बिहार में काम अच्छा चल रहा है. नीतीश कुमार से भी मुलाकात हुई. अलग-अलग विषयों पर चर्चा हुई. पर्यावरण है, विकास है. आदित्य ठाकरे ने कहा कि जो भी युवा इस देश के लिए काम करना चाहता है, महंगाई के खिलाफ काम करना चाहता है, रोजगार संविधान के लिए काम करना चाहता है तो सभी अगर बातचीत करते रहेंगे तो देश में कुछ अच्छा कर सकेंगे. आज की सबसे अहम बात यही थी कि मुलाकात करनी थी. ये दोस्ती आगे चलती रहेगी. राजनीति करना जरूरी नहीं है. काम करना है तो कोई भी कर सकता है.


तेजस्वी यादव ने क्या कहा?


इधर, इस मुलाकात को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि जब कोई युवा पॉलिसी मेकिंग और डिसीजन मेकिंग में आता है और नेतृतव करता है तो बड़ी खुशी की बात है. अभी चुनौती संविधान को बचाने की और लोकतंत्र को बचाने की है. इसे बचाने के लिए हम लोगों से जो होगा वो करेंगे.


यह भी पढ़ें- In Pics: तेजस्वी यादव और आदित्य ठाकरे की हुई मुलाकात, तस्वीरों में देखिए कैसे गर्मजोशी से किया स्वागत