सुपौलः त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया स्थित जदिया त्रिवेणीगंज मार्ग पर शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. इस सड़क हादसे में एक वृद्ध और एक किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बाइक पर तीन लोग सवार थे. सभी त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव दवा लाने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गए. तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है.


मृतक 65 वर्षीय वृद्ध सुगालाल चौपाल अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के जयनगर वार्ड-1 एक के रहने वाला था. वहीं, 16 वर्षीय किशोर अजय कुमार त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के रहने वाला महेंद्र शर्मा का पुत्र था. तीसरा शख्स दिनेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे लोगों ने त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया है.


बाइक सवार तीनों शख्स को रौंदते हुए निकला ट्रक


बताया जाता है कि जख्मी दिनेश कुमार अपने पिता सुगालाल चौपाल और साला अजय कुमार के साथ त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव कोई आयुर्वेदिक दवाई लेने के लिए तीनों एक ही बाइक से जा रहे थे. लक्ष्मीनिया स्थित सुपौल लोकसभा सांसद के घर के समीप पहुंचे ही थे कि पीछे से तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए. ट्रक का चालक बाइक सवार तीनों शख्स को रौंदते हुए निकल गया.


वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची त्रिवेणीगंज थाना कि पुलिस ने 65 वर्षीय सुगालाल चौपाल और 16 वर्षीय अजय कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक का भी पता लगाया जा रहा है. ट्रक और उसके चालक को पकड़ लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- 


कैमूरः ट्रेन से कटकर युवक की मौत, बहन के घर जा रहा था राखी बंधवाने, परिवार में पसरा मातम


RJD में घमासान! BJP के मंत्री से मिले विधायक हरिशंकर यादव, फोटो वायरल होने के बाद दे रहे सफाई