जहानाबादः बिहार में एसटीईटी रिजल्ट आने के बाद एक बार फिर शिक्षा विभाग की लापरवाही उजागर हुई जिसकी खूब चर्चा हो रही है. रिजल्ट शीट में कैंडिडेट की फोटो की जगह साउथ की अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरन की तस्वीर लग जाने की वजह से अब यह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है.


नौकरी को लेकर संशय बरकरार


जिस छात्र के साथ ऐसा हुआ है उसका नाम ऋषिकेश कुमार है जो जहानाबाद का रहने वाला है. रिजल्ट में कैंडिडेट का नाम ऋषिकेश कुमार ही लिखा गया है लेकिन फोटो साउथ की अभिनेत्री की है. एसटीईटी रिजल्ट के सर्टिफिकेट पर साउथ की एक्ट्रेस की फोटो लगाने की वजह से टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट क्वालीफाई करने के बाद पीड़ित युवक के सामने अब नौकरी को लेकर संशय बरकरार है.


बिहार बोर्ड के कारगुजारी से परेशान ऋषिकेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2019 में शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए उसने भी ऑनलाइन फॉर्म भरा था रजिस्ट्रेशन तक तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा. जब बिहार बोर्ड से एडमिट कार्ड आया तो उसकी जगह पर साउथ की एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन की फोटो लगी हुई थी. इस बात को लेकर ऋषिकेश ने कई बार बिहार बोर्ड में संपर्क कर इसको सुधार लाने की कोशिश की परंतु बोर्ड की ओर से परीक्षा में किसी दूसरे डॉक्यूमेंट्स पर यह परीक्षा में शामिल होने की बात कहकर टाल दिया गया.


अंधकार में नजर आ रहा भविष्य


ऋषिकेश ने बताया कि बोर्ड के अधिकारियों ने परीक्षा के बाद एडमिट कार्ड में हुई गड़बड़ी को बदलने की बात कही थी परंतु परीक्षा के बाद रिजल्ट भी प्रकाशित हो गया, लेकिन उसके एडमिट कार्ड में अब तक के कोई सुधार नहीं हुआ है. उसने कहा कि काफी मेहनत कर उसने परीक्षा की तैयारी की थी. परंतु मात्र एक फोटो के बदल जाने की वजह से अब उसका भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है.


यह भी पढ़ें-


Bihar STET: मलयालम हीरोइन की फोटो वाले रिजल्ट पर गरमाई सियासत, तेजस्वी ने कहा- पूरी व्यवस्था 'चौपट'