Bihar News: भारत-नेपाल सीमा रक्सौल बॉर्डर से एसएसबी ने पश्चिमी चंपारण जिले के एक मुस्लिम युवक के साथ हिंदू लड़की को नेपाल ले जाने के क्रम में पकड़ा है. पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं. युवक के खिलाफ पूर्व में भी उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिला अंतर्गत मांधाता थाना में नाबालिग लड़की की तस्करी मामले में 11 मई 2022 को प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है. आरोपी युवक रेप-पास्को के साथ एसटी-एससी जैसा धारा में जेल भी जा चुका है. वहीं, नेपाल ले जाने के फिराक में आरोपी युवक गिरफ्तार हो गया. 


परिजनों से नहीं करने देता था बात


नाबालिग लड़की ने पूछताछ में कई जानकारी दी. नाबालिग ने बताया कि आरोपी पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया. साइकिल से स्कूल जाने के क्रम में वह रोक कर पहले अपने घर ले गया और साइकिल को छुपा दिया और अपने पूरे परिजनों के सामने मांगो में सिंदूर भर दिया. वहीं, लड़की मोबाइल नहीं रखती थी. लड़की को युवक माता पिता से बात नहीं करने देता था. लड़की युवक के घर से दो बार भागने की कोशिश भी की थी, लेकिन युवक पीछा कर पकड़ लाता था.


शादी समारोह में दोनों की हुई थी मुलाकात


मिली जानकारी के अनुसार लड़की और लड़के की मुलाकात एक शादी समारोह में हुई थी. तब लड़की से युवक दोस्ती करना चाहा. लड़की हमेशा इनकार करती रही. युवक ने एक दिन मौका पाकर लड़की के स्कूल जाने के क्रम में रोक ऐसा नाटक किया कि युवक के घर उसे जाना पड़ा. लेकिन लड़की युवक से जल्द घर लौट जाने की बात रखी, लेकन वह युवक के घर गई तब पता चला कि युवक मुस्लिम है फिर युवक ने मजबूर कर नाबालिग लड़की से जबरन शादी रचाई.


कड़ी पूछताछ के बाद हुआ खुलासा- एसएसबी के अधिकारी


एसएसबी के इंस्पेक्टर मनोज शर्मा ने बताया कि मिशन निर्भया के तहत मानव तस्करी रोकथाम के लिए लगातार भारत नेपाल सीमा पर कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में 17 वर्षीय युवती को नेपाल ले जाने के क्रम में रोक कर युवक से पूछताछ की गई. इस दौरान युवक शातिरना नाटक के तहत बात बताई जिसपर लड़की भी कुछ समय के लिए चुप रही. लंबी पूछताछ में जब युवक कुछ क्षण के लिए अलग हुआ तब लड़की ने युवक का राज खोलना शुरू किया. इसके बाद एनजीओ स्वच्छता रक्सौल के डायरेक्टर रणजीत सिंह ने थाने में आवेदन देकर पास्को एक्ट के तहत रेप जैसा मामला दर्ज कराया. इसके बाद आरोपी युवक को थाना को सौंप दिया गया.


ये भी पढे़ं: Bihar Teacher News: हाईकोर्ट के फैसले के बाद बिहार में सैकड़ों शिक्षकों की नौकरी पर लटकी तलवार, जानें पूरा मामला