गोपालगंज: रात में सोते वक्त लोग मच्छरदानी इसलिए लगाते हैं, ताकि मच्छरों के साथ कीड़े-मकोड़े व जहरीले जीवों से सुरक्षा मिल सके. मगर, बिहार के गोपालगंज में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां मच्छरदानी लगाने के बाद भी खतरा नहीं टला. जहरीले सांप ने मच्छरदानी में घुसकर महिला को डंस लिया. घटना कुचायकोट थाने के रामपुर दउदा की है. दरअसल, रविवार की रात में प्रमोद सिंह की 30 वर्षीय पत्नी प्रीति देवी अपने कमरे में सोयी थी.
सुबह के वक्त मच्छरदानी के अंदर सांप घुस आया और फुंफकारने लगा. फुंफकारने की आवाज सुनकर महिला की नींद खुली, लेकिन तब तक सांप ने उसे डंस लिया. महिला ने शोर मचाया, जिसके बाद परिवार के सदस्य कमरे में पहुंचे और मच्छरदानी में ही सांप को कैद कर लिया.
झाड़फूंक कराते ही बिगड़ गई हालत
सोमवार की सुबह महिला का इलाज कराने के बजाय परिजन झाड़-फूंक कराने के लिए ओझा-गुनी के पास पहुंच गए, जहां उसकी हालत और बिगड़ गई. महिला की स्थिति नाजुक देख आनन-फानन परिजन सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने इलाज शुरू कर दी.
एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन से बची जान
इमरजेंसी वार्ड के चिकित्सक डॉ. सनाउल मुस्तफा ने महिला को एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन देकर करीब तीन घंटे ऑब्जर्वेशन में रखा. इलाज के बाद महिला की स्थिति खतरे से बाहर हुई. इस दौरान परिजन सांप को मच्छरदानी में कैद कर अस्पताल में लेकर आये थे. सांप जीवित था. मच्छरदानी में कैद होने के बाद भी फुंफकार रहा था.
तीन और मरीजों की बची जान
सदर अस्पताल में सांप के डंसने के बाद इलाज कराने पहुंचे तीन और मरीजों की इंजेक्शन देकर जान बचाई गई. मांझा के राम विकास साह व कुचायकोट के खेम मटिहनिया गांव की अमन कुमारी को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सनाउल मुस्तफा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि कभी सांप डंसे तो ओझा-गुनी के चक्कर में न पड़ें, अस्पताल में तत्काल इलाज कराएं.
40 दिनों में 12 की जा चुकी है जान
बता दें कि सांप डंसने के बाद देर से अस्पताल पहुंचे और झाड़फूंक कराने के चक्कर में एक सितंबर से अबतक 12 लोगों की जान जा चुकी है. जिले में औसतन हर तीन दिन में एक व्यक्ति की सर्पदंश से मौत हो रही है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी अस्पतालों में सर्पदंश से बचाव के लिए एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन उपलब्ध कराई है.
यह भी पढ़ें -
Coal Shortage: निजी कंपनियों ने गायब कर दिया कोयला? पप्पू यादव ने सरकार पर बोला हमला, जानें क्या कहा