सीवान: पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की सीवान में जन विश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra) के दौरान मंच पर शार्प शूटर मो. कैफ उर्फ बंटी की तस्वीर वायरल होने के बाद बिहार के सियासी गलियारों में हलचल मची है. एनडीए नेताओं की ओर से आरजेडी पर आरोप लगाए जा रहे हैं. जेडीयू और बीजेपी दोनों हमलावर है. इस पर मो. कैफ उर्फ बंटी ने बीते शुक्रवार (23 फरवरी) को कैमरे के सामने खुद आकर अपनी सफाई दी है.


मो. कैफ ने कहा कि मेरे ऊपर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं. जब मेरे ऊपर आरोप लगा तो तत्कालीन एसपी सौरव साह से जाकर मिला था. एसपी से मैंने कहा कि मेरा क्या कसूर है जो मेरा नाम सस्पेक्ट में डाल दिया गया है. उस वक्त एसपी सौरभ साह ने कहा था कि ऊपर से दबाव है. ये ऊपर वाले कौन हैं मुझे नहीं पता है.



बंटी बोला- 'मुझे क्लीन चिट मिली...'


मो. कैफ उर्फ बंटी ने कहा कि मुझे पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड मामले में सीबीआई ने क्लीन चिट दे दी है. उस समय सीबीआई के डीएसपी थे सुनील सिंह रावत जो दिल्ली से आए हुए थे. मैं कोई अपराधी थोड़ी हूं कि क्लीन चिट नहीं मिलेगी. मैं यहां क्रिमिनल बनने नहीं आया हूं, इसलिए मुझे क्लीन चिट मिली.


कैफ ने कहा कि जो लोग शार्प शूटर कह रहे हैं वो आठ साल पहले की कहानी है. मैं पिछले 15 वर्षों से बच्चों को क्रिकेट खिलाने का काम कर रहा हूं. राजनीति में मैं सक्रिय हूं, रघुनाथपुर से विधानसभा का प्रत्याशी रहा हूं. विरोधियों को ये बात पता है कि मैं मुसलमानों को आईना दिखा रहा हूं कि बीजेपी ने देश की क्या हालत बना रखी है. इसलिए विरोधियों के निशाने पर मैं हूं.


मंच पर जाने के सवाल पर क्या कहा?


वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव के मंच पर जाने के संबंध में सवाल पूछने पर मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी ने कहा कि मैंने आरजेडी ज्वाइन किया है. मैं आरजेडी का सिपाही हूं. आज से नहीं बहुत पहले से मेरे घर के भी लोग आरजेडी से जुड़े हुए हैं. मैं तेजस्वी यादव से प्रभावित हुआ हूं जो उन्होंने युवाओं के लिए सोच रखा है.


यह भी पढ़ें- Jan Vishwas Yatra: तेजस्वी के साथ दिखा शार्प शूटर, सीवान में पत्रकार हत्याकांड में जा चुका है जेल, BJP भड़की