सीवान: पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) जन विश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra) के तहत गुरुवार (22 फरवरी) को सीवान पहुंचे. सीवान में उन्होंने सभा की. इस दौरान सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हो गई. तस्वीर में तेजस्वी यादव भाषण देते दिख रहे हैं तो वहीं मंच पर एक शार्प शूटर मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी भी दिख रहा है. तस्वीर सामने आने के बाद बीजेपी भी भड़क गई.


तस्वीर में दिखने वाला शार्प शूटर का नाम मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी बताया जा रहा है. मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी सीवान में एक क्रिकेट अकादमी का ग्रुप चलाता है, लेकिन इसका लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास भी है. मोहम्मद कैफ सीवान के चर्चित पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में जेल भी जा चुका है. उसके बाद मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी मोहम्मद शहाबुद्दीन जो सीवान के पूर्व सांसद थे उनके भगिना मोहम्मद यूसुफ के हत्याकांड में भी जेल जा चुका है.






सीवान के बीजेपी सांसद रहे ओमप्रकाश यादव के प्रेस प्रतिनिधि श्रीकांत भारतीय की हत्या में भी मोहम्मद कैफ का नाम आया था. और भी कई ऐसे मोहम्मद कैफ पर मामले हैं जिसमें वह जेल जा चुका है. अग्निवीर योजना को लेकर छात्रों की ओर से जो हंगामा सीवान स्टेशन पर किया गया था उसमें भी इसका नाम आया था और इसे जेल जाना पड़ा था.


2016 में मोहम्मद शहाबुद्दीन के भागलपुर जेल से रिहा होकर आने पर बगल में शार्प शूटर मोहम्मद कैफ ही था. एक बार फिर शार्प शूटर मो. कैफ नेताओं के साथ मंच साझा कर रहा है. बीजेपी ने इस तस्वीर को देखते ही सवाल उठा दिया है.


बीजेपी बोली- बिगड़ती कानून-व्यवस्था में आरजेडी का योगदान


बीजेपी नेता निखिल आनंद ने तस्वीर शेयर करते हुए एक्स पर लिखा है, "राजद का दृष्टिकोण और मूल तत्व अब भी वही है. राजद खुद को लुम्पेन, आपराधिक और विकास विरोधी बुरे तत्वों से कभी भी अलग नहीं कर सकता है. तेजस्वी शार्प शूटर के साथ राज्य का दौरा कर रहे हैं और अपराधियों के साथ मंच साझा कर रहे हैं. बिहार की बिगड़ती कानून-व्यवस्था में राजद का योगदान है."


यह भी पढ़ें- Bihar News: इंसानियत हुई शर्मसार! पहले युवती के साथ की दरिंदगी... फिर गेहूं के खेत में पेट्रोल छिड़क कर जलाया