सीवान: शहर के जिला परिषद सभागार में मंगलवार को बोर्ड की पहली बैठक सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद की अध्यक्ष संगीता यादव ने की, जिसमें जिला भर के तमाम जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया था. इस बैठक में जेडीयू के एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव ने अपने प्रतिनिधि डॉ. संतोष कुमार को भेजा था, लेकिन बैठक से उनके प्रतिनिधि को बाहर निकाल दिया गया. इससे वे काफी शर्मसार दिखे.


गहमा-गहमी के साथ हुई बैठक


बता दें कि जिला परिषद की आज पहली बैठक थी, जो कि काफी गहमा-गहमी के साथ चली. विपक्ष काफी मजबूत दिखा, जिसको लेकर यह अंदेशा था कि बैठक के दौरान हंगामा भी हो सकता है.


Watch: आपने सुना क्या Srivalli का भोजपुरी वर्जन, फैन ने Allu Arjun के गाने को लगाया 'बिहारी' तड़का


इसी साल होना है चुनाव


ऐसे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. हालांकि, एमएलसी प्रतिनिधि को बाहर निकाले जाने के बाद बैठक शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गयी. इधर, संतोष कुमार ने एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव को टेलीफोन पर घटना की सूचना दी. गौरतलब है कि राज्य में इसी साल विधान परिषद के 24 सीटों पर चुनाव होना है. ऐसे में एमएलसी के प्रति इस तरह का गुस्सा आने वाले दिनों में क्या रंग लेगा ये तो वक्त ही बताएगा. 


यह भी पढ़ें -


Nitish Cabinet Meeting: बिहारवासियों को पोषणयुक्त चावल खिलाने की तैयारी में सरकार, कैबिनेट बैठक में लिया बड़ा फैसला


Illegal Sand Mining in Bihar: सोन के 'सोने' की लूट पर घिरे CM नीतीश, विपक्ष ने कहा- माफियाओं को सरकार का है संरक्षण