औरंगाबाद: शहर के नगर थाना के अली नगर स्थित कबाड़खाने में मंगलवार को ब्लास्ट होने से दो लोगों की मौत हो गई. मृतक की पहचान अलीनगर निवासी धनजीत पांडेय और कबाड़ दुकान के संचालक मो. तौकीर के रूप में कई गई है. प्राप्त जानकारी अनुसार दुकान में उस वक्त ब्लास्ट हुआ जब दुकान में कबाड़ लेकर पहुंचा धनजीत हथौड़े के प्रहार से पुरानी सामग्रियों को टोड़ने लगा. मृतक के परिजनों ने बताया कि जिस वक्त धनजीत हथौड़े के प्रहार से सामग्रियों को तोड़ रहा था, उस वक्त तौकीर वहीं खड़े था.


इलाज के दौरान हुई मौत


इसी बीच जैसे ही धनजीत ने हथौड़े से प्रहार किया वैसे ही जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे संचालक तौकीर, तुफाददुल शेख और धनजीत जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों ने सभी को आनन फानन सदर अस्पताल औरंगाबाद भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने धनजीत को मृत घोषित कर दिया . जबकि संचालक तौकीर की मौत इलाज के क्रम में हो गई. वहीं, तुफाददुल शेख का इलाज किया जा रहा है.


Lalu Yadav Patna Visit: राबड़ी और मीसा संग पटना पहुंचे लालू यादव, पापा को रिसीव करने पहुंचे थे तेज प्रताप


परिजनों ने की जांच की मांग


मौत के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है कि आखिर यह विस्फोट कैसे हुआ. पुलिस इस बात की भी जानकारी प्राप्त कर रही है कि यह विस्फोट सिलेंडर का है या वहां कोई विस्फोटक पदार्थ थी. मृतक धनजीत के परिजनों का यह आरोप है कि कबाड़े के समान में ही कहीं विस्फोटक पदार्थ रखा हुआ था, जो तोड़ते समय विस्फोट कर गया. परिजनों ने इसकी जांच की मांग की है.


घटना के बाद एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर एसडीपीओ गौतम शरण ओमी ने घटनास्थल का मुआयना किया और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की. एसपी ने बताया कि अभी प्रथमदृष्टया लोगों से यह जानकारी मिली है कि कबाड़ का सिलिंडर तोड़ने के क्रम में विस्फोट की घटना घटी है. लेकिन इसको लेकर के विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है. साथ ही साथ फॉरेंसिक टीम बुलाई जा रही है. मामले के उद्भेदन के लिए पटना एटीएस को भी सूचना दी गई है, जिसके द्वारा आकर पूरे मामले की जांच की जाएगी. 


यह भी पढ़ें -


Bihar Crime: अररिया में ज्वेलरी शॉप को चोरों ने किया टारगेट, ले भागे 50 लाख के गहने, जांच में जुटी पुलिस


Samaaj Sudhar Abhiyan: समाज को 'सुधारने' फिर एक बार निकलेंगे नीतीश कुमार, कार्यक्रम के नए डेट जारी