सीवान: दिवाली की रात दोस्तों के साथ जुआ खेलना एक युवक को महंगा पड़ गया और उसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. मामला सीवान नगर थाना क्षेत्र के शिवब्रत साह छठ घाट का है. यहां कुछ दोस्त दिवाली की रात जुआ खेल रहे थे. जब पकड़ने के लिए पुलिस पहुंची तो वे दौड़कर भागने लगे. बचने के लिए दाहा नदी में छलांग लगा दी. इस दौरान नदी में डूबने से कागजी मोहल्ला वीआईपी गली निवासी छोटे अंसारी के 20 वर्षीय पुत्र वसीम अकरम की डूबने से मौत हो गई.


वसीम अपने दो अन्य दोस्तों के साथ सीवान शहर के शिवब्रत साह छठ घाट जो दाहा नदी के किनारे है वहीं बैठकर जुआ खेल रहा था. घटना में वसीम के दो दोस्त तैरकर निकल गए जबकि वसीम नदी में डूब गया. इसके बाद लोगों की भीड़ नदी किनारे जुट गई. लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश दिखा. करीब तीन घंटे के बाद युवक का शव घटनास्थल से कुछ दूरी पर नदी में मिला.


युवक का टूटा था एक हाथ


बताया जाता है कि वसीम के नदी में डूबने की वजह उसका एक हाथ ठीक से काम नहीं करना था. पांच साल पहले वसीम का बाइक एक्सीडेंट में बायां हाथ और कंधा टूट गया था. इलाज के बाद भी उसका बायां हाथ ठीक से काम नहीं करता था जिसकी वजह से वो नदी में तैर नहीं सका होगा और उसकी मौत हो गई.


घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. मामले में सीवान सदर एसडीपीओ अशोक आजाद ने बताया कि गश्ती टीम को देखकर युवक भागने लगे थे. भागने के क्रम में ये नदी में कूद गए जिसके बाद पुलिस की टीम अपनी वर्दी खोलकर तुरंत नदी में बचाने के लिए कूद गई. पानी का बहाव तेज होने की वजह से वसीम डूब गया. फिर भी पूरे मामले की तहकीकात कराई जाएगी.


यह भी पढ़ें- Arrah News: आरा में बिजली के तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत, दो घायल, दीया जलाने खेत में गए थे तीनों