आरा: भोजपुर में दिवाली की रात खेत में दीया जलाने निकले तीन युवक विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गए. हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो बुरी तरह झुलस गए. घटना जिले के आयर थाना क्षेत्र के बरनांव गांव के उतवारी मठिया की है. सोमवार की रात हुई इस घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई. लोग तीनों युवकों को लेकर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल पहुंचे जहां एक की मौत हो जबकि दो का इलाज चल रहा है.


मृतक आयर थाना क्षेत्र के बरनांव गांव उतवारी मठिया निवासी अभय कुमार सिंह का 22 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार था. घायलों में गांव के ही राजेंद्र महतो का 18 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार और हरेंद्र महतो का 18 वर्षीय पुत्र राजू कुमार है. मृतक रंजीत कुमार बीएससी का छात्र था. उसके पिता अभय कुमार सिंह ने बताया कि राजू और नीतीश के साथ उनका पुत्र घर पर दीया जलाने के बाद एक साथ खेत में दीया जलाने के लिए निकले थे. ईख के खेत में चारों ओर विद्युत प्रवाहित तार लगाया गया था. रात में अंधेरा होने के कारण वह तीनों उसी विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गए और यह हादसा हो गया.


शव का कराया गया पोस्टमार्टम


इधर, सदर अस्पताल में जब चिकित्सक ने देखने के बाद युवक रंजीत कुमार को मृत घोषित कर दिया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम करवाया. वहीं घायल राजू कुमार और नीतीश कुमार का इलाज चल रहा है. घटना के बाद परिजनों ने ही इसकी सूचना टाउन थाने की पुलिस को दी थी.


रंजीत अपने तीन भाई और एक बहन में दूसरे स्थान पर था. प्रकाश के त्योहार दीपावली पर एक ओर जहां गांव में खुशी थी तो वहीं इस गांव में मातम भी पसरा दिखा. इस घटना के बाद मृतक की मां सुशीला देवी और परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के इस स्कूल में फीस की जगह लिया जाता है कचरा, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान