सीवान: शहर के एक छोटे से गांव पचलखी सुजांव के रहने वाले एक कलाकार अजमेर आलम इन दिनों सुर्खियां बटोर रहे. 22 साल के अजमेर आराध्या चित्रकला से जुड़े और आराध्या चित्रकला से जुड़कर अपने कलाकारी सीखी. इससे लोग उनको काफी पसंद कर रहे. वो आंख बंद करके भी सेम टू सेम तस्वीरें बना लेते. उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की एक तस्वीर बनाई थी जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. फिर से उन्होंने बच्चे के गाल पर अभिनेता की तस्वीर बनाई है जिससे सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की है. 


इसके पहले भी सोनू सूद की बनाई थी तस्वीर


अजमेर एक छोटे से गांव में रहकर बहूत ही सीमित संसाधन में चित्रकला से बहुत नाम कमा चुके हैं. आंख बंद कर चित्र बनाना हो या किसी को एक नजर देखकर हूबहू चित्र बनाना अजमेर आलम इस फन में माहिर हैं. उनकी ये कला लोगों में अब काफी मशहूर हो गई है. कुछ माह पहले भी अजमेर आलम ने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की तस्वीर बनाई थी जो काफी वायरल हुई थी. इसके बाद अजमेर आलम को फ़िल्म अभिनेता सोनू सूद ने बुलाया  और मिलकर हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया था. अब एक बार फिर अजमेर आलम द्वारा बनाई गई बच्चे के गाल पर सोनू सूद की तस्वीर अभिनेता सोनू सूद ने अपने फेसबुक आईडी से शेयर की है. जो काफी चर्चा का विषय बनी है.


गणतंत्र दिवस के दिन बच्चों के गाल पर बनाई तस्वीर


अजमेर आलम द्वारा बच्चों के गाल पर अभिनेता सोनू सूद की तस्वीर बनाता दिख रहा है. यह तस्वीर 26 जनवरी के दिन की बताई जा रही है. जहा अजमेर अपने दरवाजे पर फ्री में चित्र बना रहा था. क़ई स्कूली बच्चे अपने अपने गाल पर तिरंगा या किसी पसंदीदा अभिनेता का फोटो बनवाकर गणतंत्र दिवस की खुशी का इजहार कर रहे थे. इसी बीच एक बच्चे के गाल पर अजमेर आलम ने फ़िल्म अभिनेता सोनू सूद की फोटो बना डाली और दूसरी तरफ तिरंगा. इसके बाद चित्रकार अजमेर आलम के दोस्तों ने इसे ट्विटर पर शेयर किया और देखते ही देखते सोनू सूद तक यह वायरल फोटो पहुंची. इसे फ़िल्म अभनेता ने भी अपने अपने ट्वीटर से अजमेर आलम की फोटो शेयर कर दी जिसके बाद अजमेर आलम के खुशी का ठिकाना नही रहा और फिर एक बार यह कलाकार चर्चा में बना हुआ है.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime: गोपालगंज में क्रिकेट के विवाद में NCC कैडेट छात्र की हत्या, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर किया अटैक, कई कर्मी घायल