अररिया: भारत समेत नेपाल के पहाड़ी और तराई इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. अररिया जिले से होकर गुजरने वाली नूना, बकरा, परमान और रतवा नदी खतरे के निसान से ऊपर बह रही हैं. नदी के उफनाने के कारण जिले के सिकटी, कुर्साकांटा, नरपतगंज, फारबिसगंज, पलासी और जोकीहाट प्रखंड के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. खासकर परमान, बकरा, नूना और रतवा नदी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में खतरा बढ़ गया है.


कई स्थानों पर सड़कें हुईं ध्वस्त


सिकटी प्रखंड के गांवों में पानी के प्रवेश कर जाने के कारण लोग ऊंचे और सुरक्षित स्थानों की ओर जाने को मजबूर हैं. बकरा नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण पड़रिया गांव के लोग सहमे हैं. सिकटी प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी भाग में बहने वाली नूना नदी के जलस्तर में इजाफा से कई सड़कों पर तीन से चार फीट तक पानी का बहाव हो रहा है. पानी के तेज बहाव के कारण कई स्थानों पर सड़कें ध्वस्त हो गईं हैं.


नूना नदी में आए उफान के कारण सालगुड़ी, कचना, कठुआ, पड़रिया, अंसारी टोला कचना, ओलाबाड़ी, बगुलाडांगी में भी बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. ऐसे में लोग जान-माल के साथ सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं. लोगों के घरों में तीन से चार फीट तक पानी बह रहा है. कचना से बगुलाडांगी जाने वाली सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो गई है. वहीं, प्रखंड और जिला मुख्यालय से कचना गांव का संपर्क भंग हो गया है. सड़क पर भी तीन से पांच फीट तक पानी बह रहा है. 


कई गांवों में फैल गया पानी


नूना नदी की धारा बदल जाने के कारण कई गांव बाढ़ की चपेट में आते जा रहे हैं. इधर, सुरसर और गेरुआ नदी के कारण नरपतगंज के अचरा, मानिकपुर, नवाबगंज , लक्ष्मीपुर, पोसदाहा, मिरजापुर, भोड़हर , फुलकाहा, घूरना, बसमतिया, अमडोरी पंचायत में बाढ़ का पानी घुस गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है. वहीं, फारबिसगंज प्रखंड के नए इलाकों में भी परमान नदी में आए उफान के कारण नदी का पानी कई गांवों में फैल गया है. 


फारबिसगंज के सहबाजपुर, अमौना, मझुआ, पीपरा, कुसमाहा, बथनाहा, अमहारा, कमता बलियाडीह, गुरमही, खवासपुर आदि पंचायतों में परमान नदी के पानी के फैलाव से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. जिले के दर्जनों गांवों के पास नदी से कटाव भी जारी है, जिसको लेकर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने जल संसाधन विभाग के बाढ़ नियंत्रण और जल निस्सरण विभाग के मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर जिले के सोलह स्थानों पर नदियों से हो रहे कटाव को रोकने की दिशा में तेजी से पहल करने की मांग की है.


यह भी पढ़ें -


मंत्रिमंडल विस्तार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने मांगे चार पद, दिया ये फॉर्मूला


आराः एक तरफ अश्विनी चौबे कर रहे थे निरीक्षण और दूसरी ओर एंबुलेंस से ढोया जा रहा था सामान