Siwan News: सीवान-गोरखपुर रेलखंड पर मैरवा स्टेशन के पास मंगलवार (09 अप्रैल) की सुबह एक बड़ी घटना हो गई. ट्रेन की चपेट में आने से दो बच्चों और दो महिलाओं की मौत हो गई. मैरवा स्टेशन के पास लक्ष्मीपुर रेलवे लाइन के पास की घटना है. 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन गुजर रही थी. इसी ट्रेन की चपेट में से चार लोगों की मौत हुई है.


बताया जा रहा है कि गेहूं की कटनी करके महिला अपने बच्चों को लेकर घर लौट रही थी. इसी दौरान दो बच्चे रेलवे ट्रैक की ओर चले गए. दोनों बच्चों को ट्रैक की ओर जाता देख दोनों महिलाएं बच्चों को बचाने के लिए दौड़ीं. इसी दौरान वो भी चपेट में आ गईं. इस तरह सबकी मौत हो गई. घटना के बाद रेलवे ट्रैक पर अफरातफरी का माहौल हो गया.


ये सभी लोग लक्ष्मीपुर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सभी गेहूं की कटनी करके अपने घर लौट रहे थे. लक्ष्मीपुर रेलवे लाइन के पास यह हादसा हो गया. मरने वाले सभी एक ही परिवार के रहने वाले हैं. घटना के बाद रेल पुलिस मौके पर पहुंची. आसपास के लोगों का बयान लिया.


सभी मरने वालों की हुई पहचान


मृतकों में एक महिला की पहचान लक्ष्मीपुर निवासी त्रिभुवन राजभर की पत्नी श्रीमती देवी के रूप में हुई है. मरने वाले दो बच्चे दिलबहार कुमार और खुशी कुमारी भी इसी महिला के थे. एक महिला की पहचान गोविंद राजभर की पत्नी नीतू देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे मामले की जांच में जुड़ गई है.


इस मामले में मौके पर पहुंचे मैरवा थाना के कांस्टेबल उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है कि 15707 ट्रेन से कटकर इन चारों की मौत हुई है. मरने वाले ये सभी बगल के गांव के ही रहने वाले हैं. घटना कैसे हुई है इसकी जानकारी नहीं है. जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें- बिहार में पिता से परेशान बेटे ने बाप को कराया गिरफ्तार, पॉकेट में डाल दिया कारतूस! जानें मामला