Radha Mohan Singh Attacks on Mukesh Sahani: पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) को खुला चैलेंज कर दिया है. उन्होंने कहा है कि मुकेश सहनी निषादों के आरक्षण की बात करते हैं तो तीनों सीट निषाद भाइयों के लिए आरक्षित कर दें.


बीते सोमवार (08 अप्रैल) को जिला के कोटवा हाईस्कूल के मैदान में विजय संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इसी कार्यक्रम में राधा मोहन सिंह ने यह बयान दिया है. राधा मोहन सिंह ने कहा कि अपने क्षेत्र में वीआईपी की ओर से उम्मीदवार आने वाला है. मुझे पूरा विश्वास है मुकेश सहनी इस बार गलती नहीं करेंगे.


राधा मोहन सिंह ने कहा कि पिछली बार के विधानसभा चुनाव में हम लोगों ने चार सीट उनको (मुकेश सहनी) दी थी, लेकिन एक भी सीट निषाद को उन्होंने नहीं दिया. इस बार तीन सीट (लोकसभा चुनाव में) मिली है. निषादों की बात करते हैं, तो तीनों सीट निषाद भाइयों के लिए आरक्षित कर दें. बड़ा सौभाग्य होगा.


निषादों की प्रतिष्ठा बढ़ाने की दी सलाह


आगे उन्होंने कहा, "मैं उनसे उम्मीद करता हूं कि मेरे क्षेत्र में भी वीआईपी के लिए काम करने वाले बहुत सारे नेता हैं. वीआईपी की जिलाध्यक्ष हैं निर्मला सहनी जी. प्रदेश की महिला सदस्य हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि सिर्फ थैली और थैला के पीछे ना पड़ के वीआईपी निश्चित रूप से निषाद भाई की प्रतिष्ठा को बढ़ाएंगे."


बता दें कि राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा है कि मोतिहारी से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के बेटे आकाश सिंह को लड़ाया जा सकता है. हो सकता है कि वीआईपी से मौका दे दिया जाए. मोतिहारी सीट महागठबंधन में मुकेश सहनी को दी गई है. दूसरी ओर मुकेश सहनी ने पहले ही एलान कर दिया है कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे. तीनों सीटों पर उनके उम्मीदवार उतरेंगे. 


यह भी पढ़ें- Prashant Kishor: लालू-नीतीश नहीं... प्रशांत किशोर ने बताया बिहार में किसके लिए काफी संभावनाएं, पढ़ें रिपोर्ट