सीतामढ़ी: जिले के विभिन्न प्रखंडों में आनंद मार्ग की संस्था कार्यरत है. इनमें से कई प्रखंडों में संस्था की ओर से बच्चों को पढ़ाने के लिए प्राइमरी स्कूल भी खोला गया है और कुछ स्थानों पर छात्रावास की भी व्यवस्था है. परिहार में भी संस्था का छात्रावास चलता है जहां से दो अक्टूबर को एक साथ चार छात्राओं के लापता होने की खबर सामने आई है. छात्राओं के लापता होने की खबर के बाद प्राचार्य द्वारा सोनबरसा थाने में रविवार (8 अक्टूबर) को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. परिजनों ने खोजबीन की लेकिन किसी भी छात्रा का सुराग नहीं मिला.  

दो अक्टूब से ही छात्राएं लापता

बताया गया कि परिहार प्रखंड के मुजौलिया बाजार पर आनंद मार्ग संस्था का स्कूल सह छात्रावास चलता है. यहीं से चार छात्राएं लापता हैं. सभी बच्चियां बीते दो अक्टूबर को छात्रावास से गायब हैं. गायब होने वालों में झारखंड राज्य के पूर्वी सिंहभूम जिले के सीमगोरापगड़ा निवासी गणेश मार्डी की 16 वर्षीय पुत्री सोहागी मार्डी, बुटका हेम्ब्रम की 14 वर्षीय पुत्री बहमाई हेम्ब्रम, 10 वर्षीय मंगली हेम्ब्रम और सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया थाना क्षेत्र के डुमरबाना निवासी राजू पटेल की 12 वर्षीय पुत्री रिया कुमारी शामिल हैं. यह सभी वर्ष 2017 से छात्रावास में रह रही थीं.  

सूचना पर पुरी से लौटीं प्राचार्य

जानकारी के अनुसार 26 सितंबर को प्राचार्य आनंद मार्ग के धर्म सम्मेलन में भाग लेने के लिए पुरी गई थीं. छात्राओं की देखभाल का जिम्मा स्थानीय ग्रामीण मनतूरिया देवी व सुनीता देवी को सौंपी गई थी. दो अक्टूबर को महिलाओं से मोबाइल पर छात्राओं के गायब होने की खबर पर प्राचार्य लौट आईं. प्राचार्य आनंद तपो प्रभा आचार्य ने बताया कि खोजबीन के क्रम में जानकारी मिली कि चारों बच्चियों को सीतामढ़ी जाने वाली बस में चढ़ते देखा गया है. सभी के अभिभावकों को सूचना दे दी गई है. साथ ही थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है.

ये भी पढ़ें: Crime News: घर से बुलाकर सिर में मार दी गोली, नालंदा में दोस्त की हत्या के बाद कोहराम